U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
 
  Moradabad / मुकाजाहाज  
 
Home>News>Moradabad
टीएमयू के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा
संस्कृति किसी भी समाज की पहचान : प्रो. एमपी सिंह
भारत में हर आठ मिनट में सर्वाइकल कैंसर से एक महिला की मौतः डा नवनीत
प्रो.रघुवीर सिंह टीएमयू के नए कुलपति
गांव की खुशहाली से ही देश खुशहाल होगाः डा. जयपाल सिंह व्यस्त
TMU मुरादाबाद को मिले तीन और अवार्ड
आउटकम बेस्ड होना चाहिए पाठयक्रमः प्रो. पीके मिश्रा
Online Education की अपनी सीमाएं: प्रो. काक
मुरादाबाद में हर्ष फायरिंग से दुल्हन के भाई की मौत
मुरादाबाद, 10 दिसम्बर 2016 (उ.प्र.समाचार सेवा)। नगर के मझौला थाना क्षेत्र में बीती रात शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में नवविवाहिता के भाई की गोली लगने से मौत हो गई। फायरिंग करने वाला व्यक्ति फरार है। Read More.....
मुरादाबाद में तीन लुटेरे गिरफ्तार, जेवर नकदी बरामद
मुरादाबाद , 04 दिसम्बर 2016 (उ.प्र.समाचार सेवा)। दो महीने पहले जिले में महानगर में हुई लूट के आरोपी तीन अभियुक्तों को कटघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुटेरों से सोने चांती के जेवर व नकदी बरामद की है। Read More.....
देश भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहता हैःमोदी

पागबड़ा (नया मुरादाबाद) , 03 दिसम्बर 2016 (उ.प्र.समाचार सेवा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पीतल नगरी में आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहता है। उन्होंने कहा कि आज जो लोग लाइन में खड़े हैं वे ईमानदार लोग हैं। रैली में उन्होंने कांग्रेस पर व्यंग करते हुए कहा कि जो लोग 70 साल से लाइन लगवा रहे थे वो आज आज लाइन पर सवाल उठा रहे हैं। यह भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आखिरी लाइन है। Read More.....

मुरादाबाद में मोदीःनोटबंदी, गन्ना किसान और पीतल कारीगरों पर होगा फोकस

पागबड़ा (नया मुरादाबाद) , 03 दिसम्बर 2016 (उ.प्र.समाचार सेवा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दोपहर बाद आज सेक्टर दो में विशाल रैली को सम्बोधित करेंगे। परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को लेकर अटकलें लगायी जा रही है किं वह यहां से क्या संदेश देंगे। Read More.....

आचार्य यतेंद्र सागर का टीएमयू में प्रथम मंगल आगमन

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर विष्वविद्यालय के जैन जिनालय में अवध प्रांत से प्रथम जैन दिगम्बर परम पूजनीय 108 आचार्य यतेंद्र सागर जी महाराज का पहली बार आज मंगल आगमन हुआ। महाराज इससे पहले पार्ष्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, रामगंगा विहार में विराजमान थे। टीएमयू कुलाधिपति श्री सुरेष जैन ने सपरिवार परम पूजनीय 108 आचार्य यतेंद्र सागर जी महाराज का बड़े श्रद्वाभाव से स्वागत किया। Read More.....

पत्रकार समाज हित में करें कलम का इस्तेमाल: बल्देव भाई शर्मा

मुरादाबाद। (उत्तर प्रदेश समाचार सेवा)। पत्रकार समाज का दुख दर्द दूर करने के लिए अपनी कलम का उपयोग करें। पत्रकारिता के रूप में मिली शक्ति से समाज दुश्वारियों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। यह विचार नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार बल्देव भाई शर्मा ने बुधवार को यहां टिमिट सभागार में उत्तर प्रदेश समाचार सेवा द्वारा आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किये। Read More.....

इंडिया टीवी संवाद में छाए टीएमयू मॉसकॉम के छात्र

ुरादाबाद। मौका भले ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज पर संवाद का था लेकिन तीर्थंकर महावीर विष्वविद्यालय के मॉसकॉम विभाग के तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को वहां संजीदा टिप्स मिले। Read More.....

’मेडिटेशन के जरिए नकारात्मकता को कहें बॉय’

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सप्ताह भर विष्वास फांउडेषन की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए मेडिटेषन कैम्प लगा। विद्यार्थियों और षिक्षकों पर इसका गहरा असर पड़ा है। read more

शादी से इनकार पर मुरादाबाद में छात्रा को गोली मारी

मुरादाबाद। जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा को सोते समय गोली मार दी गई।मामला एक तरफा प्रेम का बताया जा रहा है. गांव रोशनपुर बहेडी निवासी रघुनन्दन की बेटी चित्रा बीए की छात्रा है। गाव का ही एक युवक उससे एकतरफा प्यार करता था. छात्रा की शादी दूसरी जगह तय होने से वह नाराज था. विगत रात सोतते समय उसने छात्रा गोली मार दी. गोली लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई है.read more

दो दिन में गेंहू खरीद केन्द्र शुरु करें-कमिश्नर

मुरादाबाद | कमिश्नर सुभाष चन्द शर्मा ने आज मण्डलीय गेंहू खरीद की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दो दिन के भीतर गेंहू खरीद केन्द्र को सक्रिय कर दें व स्वयं गेहूँ खरीद केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। प्रत्येक केन्द्र पर सूचना बैनर, बोरे, किसानों के बैठने की व्यवस्था पूर्ण होनी चाहिए और सभी क्रय एजेंन्सियों पर पर्याप्त धनराशि उपलब्ध होनी चाहिए। read more

बिलारी के दो घरों में डकैती, बदमाशों की गोली से एक की मौत

मुरादाबाद । हथियारबंद बदमाशों ने बिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात दो घरों मे डकैती डालकर लाखों की सम्पत्ति लूट ली। लूटपाट कर जाते समय ग्रामीणों से हुई मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। read more

टीएमयू बीएमएलटी का अलविदा प्रोग्राम

मुरादाबाद। (उ.प्र.समाचार सेवा)। तीर्थंकर महावीर विष्वविद्यालय के बीएमएलटी- बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्निषियन की विदाई पार्टी ’अलविदा’ धमाकेदार रही।read more

मुरादाबाद में लखनऊ मेल समेत चार ट्रेनों में लूट
Publised on : 22 April 2014  Time 21:12

Moradabad / मुरादाबाद। दिल्ली-लखनऊ के बीच सबसे बड़े रेलवे जंक्शन और रेलवे के डिवीजन में सोमवार की रात डकैतों का साम्राज्य रहा। डकैतों ने एक साथ मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के दोनों आउटर पर चार ट्रेनों को लूट लिया। बदमाशों ने वीआईपी लखनऊ मेल के दोनों रैक अप और डाउन में लूटपाट की। इसके साथ ही हरिद्वार-हाबड़ा एक्सप्रेस और श्रमजीवी एक्सप्रेस में यात्रियों को लूटा गया। read more

मुरादाबाद में शिव मन्दिर की मूर्तियां तोड़ने से तनाव
Tags: Moradabad, Muradabad, Shiv Mandir, near Ram Ganga brige, tense
Publised on : 07 March 2014 Time: 23:05

UP News मुरादाबाद, 07 मार्च। महानगर के रामगंगा पुल के नीचे स्थित मन्दिर की शिव मूर्तियां शरारती तत्वों ने दोड़ दीं। इससे क्षेत्र मेंतनाव व्याप्त है। जानकारीके अनुसार बीती रात किसी व्यक्ति ने रामगंगा पुल के नीचे स्थित शिव मन्दिर में घुसकर शिवजी की मूर्तियां तोड़ दीं। क्षेत्रीय लोगों ने जब इसकी जानकारी पुलिस को दी तो दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मूर्तियों को नदी में प्रवाहित कर दिया।
घटना की जानकारी होने पर नगर में तनाव व्याप्त हो गया है। क्षेत्रीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

Moradabad:किसान की हत्या कर तीन लाख लूटे
Tags: UP SAMACHAR, 
Publised on : 08 July  2012, Time:  19:37

मुरादाबाद, 8 जुलाई। (उ. प्र. समाचार सेवा)। जिले के थाना हजरतनगर गढी क्षेत्र  में मैंथा आयल बेच कर वापस आ रहे एक किसान की हत्या कर तीन लाख रूपये लूट लिये गए। जानकारी के अनुसार बिलारी के मोहल्ला बाजार निवासी टीटू व थाना कुन्दरकी के हरयाना निवासी हबीब मैंथा आयल बेच कर पिकप गाड़ी से वापस बिलारी जा रहे थे। हजरतनगर गढ़ी थाना अन्तर्गत मूढ़ा की मढैया के पास मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने ओवर टेक करके पिकप को रुकवा लिया। बदमाशों ने चालक हबीब को गोली मारकर घायल कर लिया । इसी दौरान टीटू गाड़ी से उतर कर भाग गया। इसके बाद बदमाश गाड़ी की सीट के नीचे रखे तीन लाख रूपये लूट कर भाग गए। घायल हबीब को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

 
Friends के साथ wife की night chatting से husband खफा
Newly married teacher post her honeymoon scene on Facebook

Tags: a strife occur in a family due to facebook, Amar Ujala Moradabad edition, P.S. Katghar, Govindnagar,newly marrird couple on facebook, honeymoon scene post on facebook, newly married wife latenight chat with her male friend in own bedroom, bulger comments on facebook, problems by oposite sex friends list on FB ACCOUNTS.


 

 

Publised on : 16  February  2012       Time  10:20

लखनऊ, 16 फरवरी। (U.P.Web News contents collection from other Media).राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला के मुरादाबाद संस्करण में प्रकाशित एक रिपोर्ट  ने फेसबुक के युवा और न्यूली मैरीड कपल की नींद उडा दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मुरादाबाद महानगर के एक नव विवाहित दम्पत्ति के बीच फेसबुक विवाद का कारण बन गई। इस सोशल नटेवर्किंग साइट पर एक न्यूली मैरिड कपल के बीच गहरा विवाद उस समय पैदा हो गया जब वाइफ ने अपनी हनीमून के सीन पोस्ट पर कर दिये। इतना ही नहीं इन सीन में से एक पोज पर उसके दोस्त ने भद्दी टिप्पड़ी भी कर दी। किन्तु न्यूली मैरिड वाइफ को अपने दोस्त का कमेंट नागवार नहीं गुजरा और वह फिर भी वह उस दोस्त के साथ लेट नाइट चैटिंग करती रही। दोस्तों के साथ लेट नाइट चैटिंग से महिला का पति बेहद खफा हो गया। उसने मामले को थाने तक ले जाने की फैसला कर लिया। युवक ने अपनी टीचर पत्नी की शिकायत नगर के कटघर थाने पर कर दी।

पुलिस स्टेशन में की गई शिकायत में युवक ने कहा कि उसकी बीबी के शादी से पहले ही फेसबुक पर अधिकांश मेल फ्रेंड्स हैं। वह शादी के बाद भी रात-रात भर उनके साथ चैटिंग करती है। इतना ही नहीं उसके दोस्त चैटिंग के दौरान अश्लील टिप्पडियां भी करते हैं किन्तु उसकी बीबी उन्हें सहन कर लेती है। बीबी यह सब कहीं अकेले में नही करती बल्कि खुलेआम बेडरूम ही करती है। इसपर जब पति पूछताछ करता है तो वह कह देती है कि फीमेल फ्रेड्स से बातचीत करती है। किन्तु उसके पति ने सच्चाई जाने के लिए हथकंडा अपना लिया। उसने पत्नी के फेसबुक अकाउण्ट का किसी तरह पासवर्ड की खोज करके उसके पेज को लाग इन कर लिया और वह सबकुछ जान लिया जिसे उसकी बीबी चोरी छिपे करती थी। वह किन - किन मेल दोस्तों से बात करती है। उनके साथ चैट पर क्या- क्या कमेंट हुए हैं। सब कुछ उसने खोज लिया। उसे सबसे ज्यादा नागवार यह बात लगी कि बीबी के एक दोस्त ने उसके फेस के बारे में एक भद्दी टिप्पड़ी कर दी किन्तु बीबी ने फिर से भी उस दोस्त से बातचीत जारी रखी।

पेशे से टीचर और एम.एससी पास बीबी की इस फेसबुकिया वेबफाई से आहत पति ने थाने का रुख कर लिया। लेकिन थाने पहुंचने पर उसके अन्य मित्र और परिवारी जन तथा रिशेतेदार भी पहुंच गए। सबने उसे समझाया और किसी तरह दोनों के बीच सुलह का रास्ता निकालकर परिवार को टूटने से बचा लिया। इस स्टोंरी के आज के अंक में प्रकाशित होने के साथ ही तमाम ऐसे युवा और नेयूली मैरीड कपल की नीदं उड़ी हुई है जिन्होंने शादी के बाद भी फेसबुक पर अपने अपोजिट सेक्स के फ्रेंड्स की लिस्ट को एडिट नहीं किया है या उन्होंने उनसे बातचीत को कंट्रोल नहीं किया है। मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र के गोविन्द नगर का निवासी इस दम्पत्ति की शादी आठ महीने पहले ही हुई है। युवती उत्तराखण्ड के रुद्रपुर की निवासी है।

पर्यटकों को लूटने वाला गिरफतार
Tags: Gng arrest in Moradabad, D.I.G Amitabh Yah I.P.S

 

 

Publised on : 12  February  2012       Time  21:52

मुरादाबाद,12 फरवरी (उप्रससे) । पर्यटको की बस और इनोवा को हाईवे से हाइजैक कर लाखों रूपये के जेवर और नगदी लूटने वाले गिरोह के सदस्य को कटघर पुलिस ने गिरफतार कर लूटा गया पर्स और वोटर आईकार्ड बरामद किया है।
डीआईजी अमिताभ यश ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गिरफतार अभियुक्त रामपुर जिले के शहजादनगर थानान्तर्गत मोबीनपुर गांव निवासी मुख्तार पुत्र नत्थू है। पूछताछ में मुख्तार ने अपने गैंग में सात सदस्य बताये है। गैंग अब तक 25 से ज्यादा लूट की वारदातें कर चुका है। इसी गैंग ने पिछले साल 28 दिसंबर को नैनीताल से फरीदाबाद जा रही पर्यटकों की बस (एचआर 74-6372) को दिल्ली- नैनीताल रेाड से हाईजैक किया और 12 किलोमीटर जंगल में ले जाकर एक-एक पर्यटक से जेवर और कैश लूट लिया था। बस सवार महिलाओं से बदसलूकी का भी प्रयास किया गया था। इस बस को लूटने से पहले तडके करीब पांच बजे इसी गैंग ने मुरादाबाद बाइपास से इनोवा को हाईजैक किया था और उसमंे सवार मध्य प्रदेश के रीवा जिला निवासी विकमादित्य और उनके परिवार से लाखों का माल लूट लिया था। यह परिवार दिल्ली से उत्तराखण्ड के बनवसा जा रहा था।
डीआईजी ने बताया कि कटघर पुलिस चुनाव के मददेनजर दिल्ली लखनऊ हाईवे पर वाहनांे की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटर साइकिल (यूपी 21 सी-2153) पर सवार तीन लोगों को रोकना चाहा तो चालक ने बाइक दौडा दी। पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड के दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश भाग निकले जबकि मुखतार को पुलिस ने गिरफतार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशान देही पर फरीदाबाद निवासी संजीव चक्रवर्ती पुत्र दलीप चक्रवर्ती का पर्स बरामद किया। जिसमें उसका वोटर आईडी कार्ड भी मिला है। चक्रवर्ती फरीदाबाद में तुलसी इंडस्ट्री के मालिक है।
अमिताभ यश ने बताया कि इस गैंग के सदस्यों की जमानत से लेकर कोर्ट में पैरवी तक का काम रामपुर जिले के ही टांडा थानार्न्तत टांडा बस्ती निवासी हसरत तुर्ती करता है। इसके खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही कर रही है।

मुरादाबाद में किन्नारों का आतंक
रुपये न देने पर बरेली के यात्री को चलती बस से फेंका
Tags: KINNAR

 

 

Publised on : 05  February  2012       Time  22:26

मुरादाबाद,05 फरवरी। (उप्रससे)। मुरादाबाद में किन्नरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां रोडवेज बस में अवैध वसूली करने वाले किन्नरों ने मुंहमांगी रकम न देने पर रविवार को चलती बस से बरेली निवासी एक यात्री को धक्का दे दिया। घायल को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहगीरोें ने एक किन्नर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घायल गाजियाबाद से बरेली अपनी बहन की शादी में शरीक होने जा रहा था।
मुरादाबाद में दिल्ली और बिजनौर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसों में सिविल लाइंस में फव्वारा चौक से किन्नर के गुट सवार होते हैं। ये किन्नर बस यात्रियों से जबरन वसूली करते हैं। न देने पर मारपीट और यहां तक कि चलती बस से धक्का तक दे देते हैं। रविवार को गाजियाबाद से बरेली जा रही रोडवेज की बस में फव्वारा चौक से चार पांच किन्नर सवार हो गए। किन्नरों ने बस यात्रियों से वसूली शुरू कर दी। इसी बस में बरेली के सिरोली निवासी भूपराम भी था। उसने किन्नरों को मुंहमांगी रकम देने से इनकार किया तो किन्नरों ने उसके साथ मारपीट की और रोडवेज बस अड्डे से पहले ही उसे चलती बस से धक्का दे दिया। भूपराम बस से गिरा तो पहिये की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को घायल देख किन्नर बस से उतर कर भागने लगे, लेकिन पब्लिक ने शर्मिला नाम के एक किन्नर को मौके से पकड़ लिया और रोडवेज पुलिस चौकी के हवाले कर दिया जबकि उसके चार साथी भाग निकले।
पुलिस ने भूपराम को जिला अस्पताल में दाखिल कराया है। चिकित्सकों का कहना है कि उसका पैर गंभीर रूप से कुचला गया है। इसे काटना भी पड़ सकता है। भूपराम का कहना है कि वह मूल रूप से बरेली के सिरोली का रहने वाला है। वह गाजियाबाद में नौकरी करता है। हाल ही में उसकी बहन की शादी है वह शादी में शरीक होने जा रहा था कि किन्नारों ने उसे विकलांग बनाने के कगार पर पहंुचा दिया है। उधर भूपराम के परिजनों को सिरौली बरेली में सूचना दे दी है।
 

Tags: M.P. Devendra Nagpal.  Amroha

 

 

Publised on : 05  February  2012       Time  22:26

सांसद देवेंद्र नागपाल के घर में की थी तोड़फोड़
मुरादाबाद,05 फरवरी। (उप्रससे)। अमरोहा के सांसद देवेंद्र नागपाल और नौगावां सादात से रालोद प्रत्याशी अंशु नागपाल के घर में घुस कर तोडफोड़ करने और सुरक्षा गार्ड सहित राहगीरों के साथ मारपीट करने वाले सीओ मंडी धनौरा देवकरन केन और गजरौला के एसओ संजय कुमार धीर सहित पुलिस कर्मियों का निलंबन तय है।

जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच कराने के बाद रिपोर्ट चुनाव आयोग और लोकसभा स्पीकर को भेज दी थी। रिपोर्ट में बिना सर्च वारंट और महिला पुलिस के सांसद के घर में घुसकर तोड़फोड़ की पुष्टि की गई है।
आपको याद दिला दें कि 24 जनवरी को आधी रात के करीब सात आठ गाड़ियों में पुलिस फोर्स लेकर मंडी धनौरा के सीओ देवकरन केन और गजरौला के एसओ संजय कुमार धीर अमरोहा के सांसद देवेंद्र नागपाल और नौगावां सादात की रालोद प्रत्याशी अंशु नागपाल के घर में घुस गए थे। यहां पुलिस ने पहले गेट पर मौजूद सांसद के सुरक्षा गार्ड अनिल कुमार शर्मा के साथ मारपीट की थी। बाद में नागपाल के बैड रूम तक पुलिस बिना महिला पुलिस के घुस गई थी। उस समय नागपाल की पत्नी बैडरूम में आराम कर रही थी। पुलिस की इस घिनौनी हरकत की जानकारी मिलते ही जेपीनगर जिले के डीएम अभय कुमार ने अपर जिलाधिकारी नगर मनोज कुमार को जांच सौप दी थी। इसके साथ ही सीओ और एसओ सहित 25-30 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ करने की रिपोर्ट भी सांसद की तहरीर पर दर्ज कर ली गई थी। इस मुद्दे पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच आरोप प्रत्यारोप भी खूब लगे थे।
इस मामले मंे सूत्रों ने ताजा जानकारी यह दी है कि जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की जांच कराने के बाद अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग और लोकसभा स्पीकर मीराकुमार को भेज दी थी। सूत्रों का कहना है कि अब रिपोर्ट पर कार्रवाई की बारी है। सूत्रों का कहना है कि ऐसे चुनाव आयोग और लोकसभा स्पीकर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। वह सीओ देवकरन केन एसओ संजय कुमार धीर सहित सांसद के घर में उपद्रव करने वाले सभी पुलिस वालों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने वाला है। निलंबन की कार्रवाई सोमवार को हो सकती है।

 

दूसरे दिन भी खोजा गया चङ्ढा का खजाना
Publised on : 02  February  2012       Time  20:27

मुरादाबाद, 02 फरवरी। (उप्रससे)। बसपा सरकार के बेहद करीबी शराब और रियल स्टेट कारोबारी पोन्टी चङ्ढा की मुरादाबाद के सिविल लाइंस स्थित कोठी और कार्यालय पर आज दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापा कार्रवाई जारी रही। इस बीच चङ्ढा परिवार की कोठी के छह कमरों के ताले बाहर से चाभी बनाने वाले को बुलाकर खोले गए। उधार छापे की कार्रवाई चङ्ढा ग्रुप के प्रिंस रोड स्थित कार्यालय पर भी जारी रही है। आयकर अधिाकारियों को यहां से कितना काला धान, सोना, चांदी और बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं इसका ब्यौरा छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही मिल सकेगा। अलबत्ता अफवाहें खूब तैर रही हैं। हालांकि मुरादाबाद के आयकर आयुक्त रमेश चंद्र से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इस मामले पर कुछ बी कहने से इनकार कर दिया।

      आयकर विभागी की टीमोें ने शराब कारोबारी और बसपा सुप्रीमो मायावती व आबकारी आयुक्त नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बेहद करीबी पोन्टी चङ्ढा के ठिकानों पर बुधावार की सुबह छापे की कार्रवाई शुरू की थी। छापे की कार्रवाई बुधावार की पूरी रात चली और गुरुवार को भी जारी है। गुरुवार सुबह आयकर अधिाकारियों ने फिर चाभी बनाने वाले को बुलाया। सुबह पोन्टी चङ्ढा के पैतृक घर में गया चाभी बनाने वाला महानगर का ही राहत अली शाम को करीब 4.20 बजे कोठी से बाहर आया। उसने बताया कि आयकर अधिाकारियाें ने उससे छह सात कमरों के ताले खुलवाए हैं। कमरे खोलने के बाद उसे बाहर भेज दिया गया। उसे यह नहीं मालूम कि कमरों में क्या रखा है। उसने बताया कि आयकर अधिाकारी जांच कर रहे। उसने तिजोरी के ताले खोलने से इनकार किया है। सूत्रों का कहना है कि जिन कमरों के ताले खुलवाए गए हैं वह संभवत: पोन्टी चङ्ढा के माता पिता और उनके खुद के हो सकते हैं। क्योंकि पोन्टी चङ्ढा और उनके माता पिता यहां नहीं रहते हैं। चाभी पोन्टी के चाचा के परिवार के पास नहीं रही होंगी। राहत अली ने बताया कि उसे मजदूरी नहीं मिली हैं। आयकर अधिाकारियों ने उससे वादा किया है कि उनकी मेहनत का पैसा सरकार भेजेगी।

चड़्ढा ग्रुप पर आईटी के छापे
Publised on : 01  February  2012       Time  23:15

मायावती और नसीमुद्दीन  सिद्दीकी के करीबी हैं शराब कारोबारी पोन्टी चङ्ढा

बरेली, 01 फरवरी। (उप्रससे)। मुख्यमंत्री मायावती व बसपा में दूसरे नंबर की हैसियत वाले कबिना मंत्री नसीमुद्दीन के करीबी शराब व शुगर मिल कारोबारी पोन्टी चडढा के मुरादाबाद स्थित चार ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमाें ने एक साथ छापे मारे। आयकर की टीम पोन्टी चङ्ढा के भतीजे हरवीर सिंह चङ्ढा उर्फ गोविंद को पूछताछ के लिए साथ ले गई है। आयकर विभाग की एक टीम खबर लिखे जाने तक सिविल लाइंस स्थित चङ्ढा परिवार की कोठी में छानबीन कर रही है। देर शाम चङ्ढा ग्रुप की कोठी के पीछे लगे शटर खोलकर आयकर अधिाकारियों ने छानबीन शुरु कर दी है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई देर रात तक चलेगी। यहां से आयकर विभाग को अभी तक क्या मिला इसका ब्यौरा नहीं मिल सका है। पर अफवाह 100 करोड़ मिलने की फैली हुई है।

   बुधावार की सुबह करीब 11.30 बजे आयकर विभाग की टीम तीन गाड़ियों में सिविल लाइंस में पीलीकोठी के पास चङ्ढा ग्रुप की कोठी पर पहुंची। आयकर अधिाकारियों ने छापे के लिए स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं किया। बल्कि वह अपने साथ दो दर्जन से ज्यादा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान लेकर आए थे। पीलीकोठी पहुंचते ही सीआरपीएफ ने चङ्ढा परिवार की कोठी को चारों तरफ से घेर लिया। आयकर अधिाकारी सीधो कोठी में गए और गेट पर सीआरपीएफ के जवान तैनात कर दिए। इसके बाद कोठी के अंदर आयकर विभाग की टीम ने हर कोने की तलाशी लेने का सिलसिला शुरू किया जो शाम तक जारी है। चङ्ढा परिवार के किसी सदस्य को आज कोठी से बाहर नहीं आने दिया गया। एक बार जो सदस्य या नौकर अंदर गया वह अंदर ही कैद हो गया। आयकर की यह टीम दिल्ली से यहां आई बताई जा रही है। सीआरपीएफ रामपुर से मंगाई गई थी। दोपहर बाद करीब ढाई बजे आयकर विभाग के अधिाकारियों ने अपनी टैक्सी कोठी के भीतर मंगाई। यह टैक्सी बाहर निकली तो उसने पोन्टी चङ्ढा का भतीजा हरवीर सिंह चङ्ढा उर्फ गोविंद व सीआरपीएफ के जवान थे। उसे आयकर अधिाकारियों ने कहां भेजा है यह किसी को जानकारी नहीं है। गोविंद चङ्ढा को संभवत: पूछताछ के लिए कहीं ले जाया गया है। उसके जाने के बाद आयकर अधिाकारियों ने दो महिला कांस्टेबिलों को कोठी में बुलाया है। एक बार कोठी में दाखिल हुई महिला सिपाही भी अंदर ही हैं। 

  मुरादाबाद में पोन्टी चङ्ढा का शराब का कारोबार हरभजन सिंह के ही साझे में चलता है। इसलिए चङ्ढा वाइन के कार्यालय प्रिंस रोड स्थित चङ्ढा टाकिज में कार्यालय और गोदामों पर भी छापे की कार्रवाई की गई। छापे से पहले ही इसे भी सीआरपीएफ ने घेर लिया। छापे के दौरान सिनेमा हाल परिसर के गेट बंद करा दिए गए और फोर्स तैनात कर दिया गया। दिल्ली रोड स्थित पोन्टी चङ्ढा के होटल ड्राइव 24 और वेब सिनेमा पर भी छापे मारे गए। छापों में क्या मिला इस संबंधा में कोई भी अधिाकारी बात करने को तैयार नहीं है। छापे की कार्रवाई लगातार जारी है। पोन्टी चङ्ढा की दो शुगर मिलें जेपीनगर में हैं इनमें से एक अमरोहा में है और दूसरी मंडी धानौरा के पास मलेशिया में है। इन दोनों शुगर मिलों पर भी आयकर के छापे की खबर है, लेकिन कहां से क्या मिला इसका ब्यौरा नहीं मिल पाया है।

  आपको बता दें कि चङ्ढा ग्रुप की जिस कोठी पर यहां आयकर ने छापा मारा है उसमें पोन्टी चङ्ढा के चाचा हरभजन सिंह चङ्ढा और उनके बेटों का परिवार रहता है। पोन्टी चङ्ढा यहां साल में एक आधा बार ही आते हैं, लेकिन यह कोठी पोन्टी चङ्ढा के पिता कुलवंत सिंह चङ्ढा ने ही बनवाई थी। पोन्टी चङ्ढा आम तौर पर दिल्ली में या फिर चंडीगढ़ में ही रहते हैं।

टाइम्स नाउ के रिपोर्टर का कैमरा छीना

मुरादाबाद 01 फरवरी। (उप्रससे)।। पोन्टी चङ्ढा के मुरादाबाद स्थित पैतृक आवास पर आयकर अधिाकारियों के छापा मारने की सूचना पर दोपहर 12 बजे सक्रिय हुए मीडिया ने अपना काम शुरू किया तो चङ्ढा ग्रुप के बाहर खड़े कारिंदों ने चैनल के खबरनवीसों को दौड़ा लिया। इस बीच पहले से ही दूरी बना कर कवरेज कर रहे टाइम्स नाउ चैनल के रिपोर्टर राकेश कुमार सिंह के पास चङ्ढा के पांच कारिंदे पहुंचे और कैमरा मांगा। राकेश कुमार सिंह के मना करने पर उन्होंने गोली मारने की धामकी दी तो वह घबरा गया। रिपोर्टर ने कैसेट देने को भी कहा, लेकिन वे उसका कैमरा ही ले गए। यह खबर चैनलों पर फ्लेश होते ही आयकर अधिाकारियों तक मामला पहुंचा और उन्होंने हस्तक्षेप कर कैमरा वापस कराया। बाद में यह कैमरा उस टैक्सी के चालक के पास मिला जिससे आयकर अधिाकारी मुरादाबाद आए हैं। 

कांग्रेस का मायावती को झटका

मुरादाबाद 01 फरवरी। (उप्रससे)।। चङ्ढा ग्रुप के यहां आयकर विभाग के छापों से बसपा सुप्रीमों मायावती और बसपा में नंबर दो की हैसियत वाले कबिना मंत्री नसीमुद्दीन को झटका देने की कोशिश की गई है। आबकरी ठेकों के घोटाले में फंसे नसीमुद्दीन सिद्दकी के साथ पोन्टी चङ्ढा का नाम भी शामिल हैं। चङ्ढा मायावती के सबसे करीबी माने जाते हैं। वह ऐसे शख्स हैं जो मायावती से किसी भी समय मिल सकते हैं।

पोन्टी चङ्ढा का शराब के साथ फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन, शुगर मिलों, पेपर मिलों के अलावा रियल स्टेट का भी विशाल कारोबार है। यूपी में प्रिंट रेट से दस रुपये से 20 रुपये तक ज्यादा वसूलने वाले पोन्टी चङ्ढा को माया सरकार का पूरा संरक्षण था। प्रिंट रेट से ज्यादा पर शराब बिकती रही और तमाम संगठन आंदोलन करते रहे, लेकिन अवैधा वसूली पर रोक नहीं लगी। पोन्टी चङ्ढा ने प्रिंट रेट से ज्यादा जो भी रकम वसूली उससे ही हजारों करोड़ रुपये महीने कमाया। इसी कमाई के बल पर वह बसपा के फाइनेंसर बन भी गए। विधाान सभा चुनाव आते ही आबकारी मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी आबकारी ठेकों में करोड़ो रुपये के घोटाले में फंसे तो उसमें पोन्टी चङ्ढा भी लपेटे में आ गए। हलांकि इस घोटाले की जांच चल रही है।

बसपा के करीबी बने पोन्टी चङ्ढा कांग्रेस की नजर में काफी दिनों से खटक रहे थे। लिहाजा आयकर विभाग की टीम ने बुधावार को छापा मार दिया। इससे संदेश यही गया है कि कांग्रेस ने बसपा के फाइनेंसर पर शिकंजा कस कर मायावती को झटका दिया है। इस बात के संकेत इससे भी मिलते हैं कि आयकर अधिाकारियों ने छापे के सुरक्षा के लिहाज से यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं किया और सीआरपीएफ को बुलाया गया। अंदर खाने की रिपोर्ट तो यह है कि पोन्टी चङ्ढा की दिल्ली में डीलिंग हो गई है। लिहाजा जिस तरह से आयकर की टीमो ने छापे मारे हैं वैसे छापे आम तौर पर आयकर विभाग नहीं मारता है। पहले कोठी पर फिर चङ्ढा सिनेमा पर और इसके बाद होटल ड्राइव 24 व बेव सिनेमा तक आयकर अधिाकारी गए। आमतौर पर आयकर की टीमें एक साथ ही सभी ठिकानों पर छापे मारती है।

इससे एक दिन पहले मंगलवार से ही पोन्टी चङ्ढा के इलाके में प्रिंट रेट से 10 से 20 रुपये ज्यादा कीमत पर बिकने वाली शराब एक दम प्रिंट रेट पर बिकने लगी। मंगलवार को लोगों ने शराब खरीदी तो दंग रग गए क्याेंकि शुरू में तो लोगों ने ज्यादा वसूली का विरोधा भी किया था, लेकिन अब वह ज्यादा कीमत देने के आदी हो चुके थे। इससे ही चर्चा शुरू हो गई थी कि अचानक रेट करने के पीछे कोई न कोई कारण है। बुधावार का दिन निकला तो कारण भी स्पष्ट हो गया।

डीआईजी बेखबर थे आईटी के छापे की खबर से

बरेली 01 फरवरी। (उप्रससे)।। मुरादाबाद के डीआईजी के कैम्प कार्यालय के ठीक बगल में और आगे आयकर की टीम ने छापा मारा तो पूरा शहर जान गया कि चङ्ढा के यहां छापा पड़ा है, लेकिन अपने जिले के डीआईजी एसएसपी जिनका बंगला चङ्ढा की कोठी के ठीक पीछे बगल में हैं उन्हें आयकर के छापे की जानकारी तक नहीं थी। दोपहर को लंच पर कार्यालय से कोठी की तरफ आए तो मीडिया का जमघट देख उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और माजरा पूछा क्या है? इस पर मीडिया वालों ने ही उन्हें बताया कि यहां आयकर अधिाकारियों ने छापा मारा है। हालांकि एलआईयू दोपहर को सक्रिय हो गई थी, लेकिन उसने भी जिले के अधिाकारियों को इसकी सूचना नहीं दी। इससे जाहिर होता है कि पुलिस का खुफिया तंत्र कितनी लापरवाही से काम कर रहा है। 

मुरादाबाद में तीन शातिर लुटेरे बंदी
Publised on : 24:01:2012       Time 23:25

मुरादाबाद, 24 जनवरी। (उप्रससे)। जिले की थाना बोजपुर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर तीन  लूटे गए वाहन बरामद कर लिये तथा तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों वाहन अलग-अलग स्थानों पर शातिर लुटेरों ने लूट लिये थे।

पुलिस ने भोजपुर थाना क्षेत्र में थाना मूढाफाण्डे के अन्तर्गत ग्राम समदा निवासी चन्द्रपाल सैनी उर्फ पंडित और थाना कटघर अन्तर्गत  रहमतनगर निवासी सलीम व फरीद को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों के कब्जे से दो टाटा एस गाडियां तथा एक मोटर साइकिल बरामद हुईं। ये तीनों वाहन अलग अलग तारीखों में इन लुटेरों ने लूट लिये थे। एक लूट की वारदात में लुटेरों ने ड्राइवर की हत्या कर दी थी।

अति पिछड़ों को आरक्षण का भाजपा का वादा
Publised on : 2011:10:30       Time 21:20  

एक फीसदी ब्याज पर मिलेगा किसानों को ऋण: राजनाथ सिंह

मुरादाबाद, 30 अक्टूबर। (उप्रससे)। पाल समाज के महासम्मेलन में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अधयक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाल, बघेल, गडरिया, धानगर आदि पिछडे समाज के लोग यूपी की सत्ता बदल दें, विश्वास करो भाजपा व्यवस्था बदल देगी। मुख्यमंत्री मायावती पर आरोप लगाया कि वह गरीबों की हमदर्द होने का ढोंग करती हैं। नजीर पेश की कि भाजपा ने अति पिछडों और अति निर्धनों को आरक्षण देने के लिए विशेष कानून बनाया, 40 हजार बेरोजगारों को नौकरी दी, लेकिन मायवती ने सत्ता संभालते ही पहला काम इस कानून को रद्द करने का किया फिर 40 हजार रोजगारों को बेरोजगार कर दिया। भाजपा नेता ने सत्ता में आने पर किसानों को एक प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने और अति पिछडों को आरक्षण देने का वादा किया।
यहां रामलीला मैदान में पाल समाज की भीड़ देख गदगद नजर आए राजनाथ सिंह ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते रोड पर वाहनों से वसूली नहीं होती थी। आज इसका उल्टा है। उनका तर्क था कि जैसी मुख्यमंत्री की नीयत होती है वैसी ही व्यवस्था होती है। उन्होंने कहा कि मायावती को तो दलितों, गरीबों, पिछडों और उपेक्षित समाज का हमदर्द कहने का हक भी नहीं है। तर्क दिया कि जो 20 से 25 हजार करोड़ रुपये पार्को में हाथी और अपनी मूर्ति पर खर्च किए हैं अगर यह बडी रकम गरीबों पर खर्च की जाती तो प्रदेश से जहां गरीबी दूर होती वहीं गरीबों को रोजगार से जोड़ा जा सकता। उन्होंने चुटकी ली कि पार्कों के हाथी यूपी को चर गए। मायावती ने नोएडा में तो अपनी ही मूर्ति को पुष्पांजलि अर्पित कर दी। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन पर कहा कि देश में अकेला यूपी ही ऐसा राज्य है जहां इस योजना में आए हजारों करोड़ रुपये का बंदरबाट हो गया और अपने गुनाहों को छिपाने के लिए एक नहीं तीन सीएमओ की हत्या करा दी गई। आज हालत इतने बिग़ड गए हैं कि यूपी में कोई भी सरकारी काम बिना पैसे के नहीं होता, जबकि उनके शासनकाल में घूसखोरी पर लगाम लगी थी।
राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि आज बसपा भी पिछडों का सम्मेलन इसी मुरादाबाद में कर रही है। उन्होंने लानत भरे अंदाज में कहा कि बसपा किस मुंह से पिछडों का सम्मेलन कर रही है। बसपा ने तो पिछडों के आरक्षण का कानून खत्म कर उनके अधिकार और पेट पर लात मारने का काम किया है। भाजपा की प्राथमिकताओं का पिटारा खोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा सत्ता में आते ही पहले अति पिछडों के लिए बनाया गया उनके शासनकाल के कानून को बहाल करेगी, किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए मधयप्रदेश की तर्ज पर किसानों को एक फीसदी ब्याजदर पर कर्ज देगी। भ्रूण हत्या रोकने के लिए कन्या का जन्म होते ही सरकारी खजाने के उसका खाता खोल कर इतनी रकम डाली जाएगी कि बेटी की 18 साल की होने पर उसके खाते में एक से सवा लाख रुपये होंगे। इससे मां बाप को बेटी की शादी की ज्यादा चिंता नहीं सताएगी। उन्होंने कहा कि मधयप्रदेश, गुजरात, झारखंड की तर्ज पर प्रभावी लोक सेवा गारंटी कानून लागू कराया जाएगा ताकि लोगों को दफ्तरों के चक्कर न काटने पडे। उनके काम तय समयसीमा में होंगे।
इससे पहले पाल समाज के राष्ट्रीय अधयक्ष शैतान सिंह पाल ने भाजपा का समर्थन सशर्त करने का अपना एजेंडा भी साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि देश में 12 करोड़ पाल समाज के लोग भाजपा का समर्थन तभी करेंगे जब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पाल समाज की भागीदारी तय होगी। उन्होंने अकेले यूपी में 21 टिकट मांगते हुए मुरादाबाद से महापौर का टिकट पाल समाज को देने की शर्त रख दी। साथ ही कुछ नामों का भी खुलासा कर दिया। कांठ विधाानसभा क्षेत्र से उत्तम सिंह पाल, बसपा छोड़ने वाले पूर्व मंत्री रमाशंकर पाल को भाजपा प्रत्याशी बनाने की अपनी मंशा भी साफ कर दी। महासम्मेलन में पूर्व शिक्षा मंत्री नेपाल सिंह, पूर्व मेयर वीना अग्रवाल, पाल समाज की पूर्व प्रदेश अधयक्ष उर्मिला पाल, झांसी के कालका प्रसाद पाल, पंजाब के ब्रह्मदेव, कानपुर के भोजदेव आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

 

आदमखोर बने गीदड, तीन ग्रामीणों पर हमल
Publised on : 2011:10:23       Time 17:24

मुरादाबाद, 23 अक्टूबर। (उप्रससे)। मैनाठेर थाना क्षेत्र के सुनारी गांव के जंगल में आदमखोर दो गीदडो के चारा काट रही दो महिलाओं सहित तीन लोगों पर हमला कर चेहरे विमत्स कर दिए। इससे पहले इन्हीं गीदडों ने जंगल में चर रही दो बकरियों को खा लिया। इकटठा हुये ग्रामीण ने एक गिदड मार गिराया। डीएफओ ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को देखा और विभाग की ओर से हर संभव मदद का वादा किया।
गंभीर रूप से घायल सुनारी गांव की भूरी पत्नी इमाम अली व हरदेई पत्नी मक्खन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के चेहरों पर गीदडो ने हमला किया। एक महिला के हाथ में भी गहरे घाव है। दोनों महिलाओं के चेहरे विमत्स हो गए है। इमाम अली ने बताया कि इससे पहले दो गिदडो ने जंगल में चर रही दो बकरी फाड डाली। जंगल में बोरिंग का कुआ बना ीहे जसवंत पर भीह गीदडो ने हमला किया, लेकिन व भाग निकला और गांव में शोर मचा दिया। ग्रामीणों ने इकटठा होकर एक गीदड को मार गिराया। उधर जानकारी मिलने पर डीएफओ जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों को देखने के बाद उनके परिजनों को वन विभाग की ओर से हर संभव मदद का वादा किया।

बिजनौर में मालगाड़ी पलटी, कोई हताहत नहीं, लखनऊ-देहरादून रेल मार्ग बाधित
Publised on : 2011:10:08       Time 12:06
मुरादाबाद ,8 अक्टूबर।(उप्रससे)। Moradabad, Oct 08, 2011. U.P.Web News. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल में आज एक मालगाड़ी पटरी से उतर कर पलट गई। दुर्घटना से लखनऊ-देहरादून रेल मार्ग बाधित हो गया है। अधिकारी मौके पर पहुंच कर मार्ग को सुचारु करने का प्रयास कर रहे हैं। यह घटना मण्डल के बिजनौर जिले में हुई। चौहरा कस्बे के निकट आज सुबह मुरादाबाद से सहारनपुर जा रही एक मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे काफी लम्बी दूरी मे रेल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है।
नमाज पढ़ाने के बहाने ले जाकर हत्या
Publised on : 2011-03-25   Time 11:45 IST ,    Last update:  2011-03-25       Time 11:50 IST ,

मुरादाबाद24 मार्च। (उप्रससे)। Moradabad,March 24, 2011. UP Web News

नगर में एक किशोर को नमाज पढाने के बहाने घर में ले जाकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने बालक के शव को अपने ही घर में दफ्न कर दिया। मामला एक हफ्ते बाद तब उजागर हुआ जब पुलिस गायब किशोर की गुमशुदगी को अपरहण में दर्ज करके उसकी खोजबीन में जुटी। पुलिस ने किशोर का शव अभियुक्त के घर में जमीन से बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त किरायेदार है।

              उ.प्र.समाचार सेवा UUU.P.SAMACHAR SEWA को जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 16 मार्च को थाना नागफनी PS Nagfani क्षेत्र के मोहल्ला दर्जियान निवासी अमीर अहमद Amir Ahemad का तेरह वर्षीय बेटा मोहम्मद शोएब Mohammad Soyeb सामने वाले मकान में किरायेदार अकबर Akbar के साथ नमाज पढ़ने गया था। किन्तु वह वापस नहीं लौटा शोएब के अचानक गायब हो जाने पर उसके पिता ने थाना नागफनी पर सूचना दी। पुलिस ने शोएब की गुमशुदगी दर्ज कर ली। बीती 21 मार्च को अचानक शोएब के पिता अमीर अहमद के पास फोन तथा उसे अपहरण की सूचना  दी गई और दो लाख रूपये की फिरौती की मांग की गई। फिरौती न मिलने पर बालक को मार देने की धमकी दी गई। फिरौती मांगी जाने तथा शोएब के अपहण होने की सूचना उसके पिता ने फिर थाने पर दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने कल संदेह होने पर किरायेदार अकबर को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ पर अकबर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि बालक की हत्या करके उसने उसके शव को घर में ही दफ्ना दिया है। इसकी हत्या 16 मार्च को ही कर दी गई थी। पुलिस ने घर से शोएब का शव बरामद कर लिया है।

नमाज पढ़ाने के बहाने ले जाकर हत्या
 
 
   
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET