U.P. Web News
|
Mission
|
|
BJP News
|
Election
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

रोडवेज बस व बाइक में टक्कर, प्रधानाध्यापक की मौत

Tags: UP News, Sitapur News

Publised on : 02 April 2016,  Last updated Time 20:14

सीतापुर(यूपीएसएस)। हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार सुबह विद्यालय जा रहे प्रधानाध्यापक की रोडवेज बस की चपेट में आकर मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे झरेखापुर चौकी प्रभारी ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अम्बेड़कर नगर निवासी पचास वर्षीय सुन्दर लाल परसेण्डी विकास खण्ड के मंसूरपुर कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। शुक्रवार को वह मोटर साइकिल पर सवार होकर विद्यालय जा रहे थे। तभी रास्ते में हरगांव थाना क्षेत्र की झरेखापुर पुलिस चौकी के निकट लखीमपुर से सीतापुर की ओर आ रही रोडवेज बस ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सुन्दर लाल की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे झरेखापुर चौकी प्रभारी बलबीर ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


शिक्षिका को अश्लील मैसेज भेजने वाला शिक्षक गिरफ्तार
सीतापुर(यूपीएसएस)। रेउसा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक शिक्षिका को अश्लील मैसेज भेजने व दुराचार करने की धमकी देने के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेउसा थाने के जूनियर हाईस्कूल गुडरूवा देवरिया में तैनात शिक्षिका सैय्यदा असना रासिदी निवासी हसनगंज लखनऊ ने े रेउसा थाने मे तहरीर दी है कि उसी स्कूल में तैनात शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार चौधरी हाथरस निवासी आगरा के है कि वह हमे जान से मारने की धमकी व मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने एवं दुराचार करने के प्रयास किया है। जिस पर रेउसा थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंह ने मुकदमा अपराध संख्या 61/16 धारा 294, 376, 511, 506, आईपीसी आरोपी शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और शिक्षिका को मेडिकल के लिए सीतापुर भेजा गया।
इस बारे में जब पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

तीन लोगों ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत नाजुक
सीतापुर(यूपीएसएस)। जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगें ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर सभी लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहंा उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। घटनाओं की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसवां थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा खुर्द निवासी लक्ष्मी पत्नी राममिलन ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर जहर का सेवन कर लिया। वहीं तम्बौर थाना व कस्बा निवासी 42 वर्षीय रूकसाना पत्नी उस्मान ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया। इसी तरह से शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हेमपुरवा निवासी 26 वर्षीय अंकुर पुत्र सत्य नारायण ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर सभी लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहंा उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।

बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली
सीतापुर(यूपीएसएस)। नवीन शैक्षिक सत्र 2016-17 में सभी बच्चे स्कूल आएं और शिक्षा ग्रहण करें इसको लेकर परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान रैली व शिक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके तहत मिश्रिख विकासखंड के जूनियर हाईस्कूल बर्मी में भी शिक्षा महोत्सव व स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। कार्यक्रम के तहत प्रधानाध्यापिका मंजू पाण्डेय ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया और प्रतिदिन विद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण करें जिससे वह देश के अच्छे नागरिक बन सकें। कार्यक्रम को एसएमसी अध्यक्ष अरविंद मिश्रा सहित शिक्षिका रजारानी सैनी, उमा यादव, स्मिता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने हाथें में तख्तियां लेकर स्कूल चलो अभियान रैली गांव की गलियों से निकाली व शिक्षा का संदेश दिया।

राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
सीतापुर(यूपीएसएस)। जनपद में इंदिरा आवास व समाजवादी पेंशन योजना में की गयी धांधलीबाजी को लेकर रालोद जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एडीएम सर्वेश दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि जनपद में इंदिरा आवासों के वितरण में वित्तीय वर्ष 2015-16 में बड़े पैमाने पर धांधली कर अपात्रों को पात्र बनाकर आवासों का आवंटन कर दिया गया है। जिस कारण वास्तविक पात्र आवास पाने से वंचित रह गये हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि इसी प्रकार से समाजवादी पेंशन योजना के तहत किसी विकास खण्ड को बहुत अधिक दे दिया गया है। जबकि किसी को काफी कम लक्ष्य दिया गया है। विकास खण्ड कसमण्डा को एक भी समग्र गांव को उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से इंदिरा आवासों के वितरण में की गयी धांधली की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है। इस दौरान रालोद जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार सिंह, कौशलेन्द्र कुमार सिंह, अमित यादव, हर्षित गुप्ता, रामनाथ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

औरैयाः आनलाइन शिकायतों पर फिसड्डी सिस्टम  
लखीमपुर खीरीः नये डीएम आकाश दीप ने संभाला कार्यभार प्रतापगढ़ में फिर दो वकीलों पर हमला, गंभीर घायल, इलाहाबाद रिफर
गौतम बुद्ध के जीवन से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए: जयदेव शास्त्री कमरे में लटकता मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप
हरिहरपुर को हेरिटेज प्लेस बनाया जाएगा: नवनीत सहगल आइसा चलायेगा भगतसिंह व अम्बेडकर संदेश यात्रा
यूपी के 29 जिलों के डीएम बदले, दो नए कमिश्नर, 67 तबादले आग से आधा दर्जन परिवार की गृहस्थी जलकर राख
उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश मंजूर मुलायम सिंह की पुत्रवधु अपर्णा भी राजनीति में, कैंट से लड़ेंगी चुनाव
रामपुर में आजम समर्थकों ने फूंके राज्यपाल के पुतले भाजपा ने की आजम को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करने की मांग
उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन के आसार, केबिनेट की सिफारिश आजम के बचाव में उतरी सपा, राज्यपाल पर ही जड़े तमान आरोप
सपा सरकार से जनता का इकबाल खत्म-मौर्य लखनऊःपत्रकारपुरम् सब्जी मण्डी में भीषण आग, 156 दुकानें जलकर राख
सड़क हादसे में बाल-बाल बचे सिविल जज संदिग्ध दशा में दिव्यांग ने लगाई फांसी, मौत
महोबाः छेड़छाड़ का विरोध करने पर जिंदा जलाने की कोशिश रिज्यूम आज की जरूरत, सीवी जीवन का पाठ्यक्रमः राजुल जैन
दिल्ली में डाक्टर को पीट-पीट कर मार डाला नियमानुसार रोका गया विधेयकः राज्यपाल

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET