U.P. Web News
|
Mission
|
|
BJP News
|
Election
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

किसानों के लिए खलनायक साबित हो रही आग
Tags: Bulandshahar, Jahangirabad
Publised on : 10 April 2016,  Last updated Time 21:49

सीतापुर(यूपीएसएस)। भीषण गर्मी के साथ ही आग भी किसानों के लिए खलनायक बनी हुई है। आए दिन हो रही अग्निकाण्ड की घटनाओं में किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी है। बावजूद उसके दमकल विभाग आग पर काबू पाने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। बतातें चलें कि रविवार को सिधौली क्षेत्र के ग्राम भण्डिया में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण कई किसानों की करीब सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राखा हो गयी। पीडि़त किसानों का आरोप है कि यदि फायर बिग्रेड समय से मौके पर पहुंच जाती तो फसल बच सकती थी। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने सीतापुर महमूदाबाद मार्ग को जाम कर प्रदर्शन भी किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को समझा बुझाकर शान्त कराया। वहीं शनिवार को लहरपुर, रेउसा तथा संदना क्षेत्र में कई किसानों की गेहूं की फसल आग की चपेट में आकर जल गयी थी। आए दिन होने वाली अग्निकाण्ड की घटनाओं के चलते किसानों को अपनी फसलों की चिन्ता सताने लगी है।

माता के भजनों पर झूमें भक्तगण
सीतापुर(यूपीएसएस)। तरीनपुर मुहल्ले में रातभर मां के सुंदर भजनों पर भक्तगण झूमे। कलाकारों ने मां की भेंटें गाने के साथ-साथ देवी मां के विभिन्न रूपों की मनोहर झांकियां प्रस्तुत कीं जिस पर भक्तों ने जयकारे भी लगाए। देवी जागरण का शुभारंभ दुर्गा मां की पूजा अर्चना के साथ हुई। आरती आदि होने के बाद बाहर से आए गायक कलाकारों ने समां बांध दिया। रातभर देवी मां की कई भजन प्रस्तुत किए। भजनों को सुन भक्तगण मंत्रमुग्ध होकर नाचने लगे। इसके अलावा मनोहर झांकियां प्रस्तुत की इन झांकियों ने कार्यक्रम में मौजूद भक्तों को भक्तिरस से सराबोर कर दिया और मां के जयकारे रातभर लगते रहे। सुबह तक चले भजनों के क्रम के बाद तारा रानी की कथा भी गाई गई। उसके बाद आरती हुई और प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर आयोजक मंडल से मुन्नू सिंह, डीके सिंह, जया सिंह, गीता सिंह, अर्चना गुप्ता, रूपाली, कृपा शंकर बाजपेई, नूतन सिंह, गौरी सिंह सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे।

आग लगने से करीब 70 बीघा फसल जली
सीतापुर(यूपीएसएस)। रामकोट क्षेत्र के अन्तर्गत तीन गांवांे में के किसानों की खेतों में आग लगने से करीब 70 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकोट क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर, बडिया व पथरी में रविवार को अचानक गेहूं के खेतों में आग लग गयी। जिससे बृजलाल, श्रीपाल, खजांची, राधेलाल, सुरेश सहित अन्य किसानों की करीब 70 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना रामकोट थाने में दे दी गयी।

अवैध कच्ची शराब के साथ कई गिरफ्तार
सीतापुर(यूपीएसएस)। इमलिया सुल्तानपुर थाने के उपनिरीक्षक संजीव कुमार मय हमराही पुलिस बल द्वारा अभियुक्त रोशन कोरी पुत्र भगौती कोरी निवासी बीबीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर को ग्राम बीबीपुर से पांच लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसी थाने के उपकनिरीक्षक रमेशचन्द्र मय हमराही पुलिस बल द्वारा अभियुक्त गुड्डूू पुत्र सोबरन निवासी कुरका थाना इमलिया सुल्तानपुर को ग्राम कुरका से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। रामपुर कला थाने कान्सटेबिल राजेश यादव द्वारा अभियुक्त रामशरण पुत्र सियाराम रैदास निवासी मेझिया को चपसवा मोड़ से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कमलापुर थाने के एचसीपी रामबाबू सिंह मय हमराही पुलिस बल द्वारा अभियुक्त महेश पुत्र तेजऊ पासी निवासी हरिहरपुर थाना कमलापुर को ग्राम हरिहरपुर से पांच लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसी थाने के उपनिरीक्षक हृदयनाथ चर्तुवेदी मय हमराही पुलिस बल द्वारा अभियुक्त कौशल पुत्र टुन्नू पासी निवासी बसईडीह थाना कमलापुर को बल्लई से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

शिक्षा एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया: शब्बीर खां
सीतापुर(यूपीएसएस)। सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल हिन्दी माध्यम का परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर मिश्र ने सरस्वती पूजन करके किया। उत्तीर्ण छात्रों को अंकपत्र व पुरस्कार वितरित करते हुये श्री मिश्र ने कहा कि आज वैज्ञनिक, डाक्टर, इंजीनियर सभी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करके ही उच्च योग्यता तक पहुंचे है और सारे विश्व को नये नये शोधों से लाभान्वित कर रहे है। विशिष्ठ अतिथि नेता शब्बीर खां ने कहा कि शिक्षा एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इसको प्राप्त करने में मानव को जरा भी आलसी नही होना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक महेश चन्द्र मेहरोत्रा ने की। प्रधानाचार्या डा0 सविता मिश्रा ने आभार व्यक्त किया तथा संचालन शैलेन्द्र बाजपेयी ने किया। इस मौके पर शिक्षक एवं अभिभावकगण मौजूद रहें।


अभियान के तहत कई वांछितों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
सीतापुर(यूपीएसएस)। पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत कई वंाछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक धनंजय ंिसह मय हमराही पुलिस बल द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 274/16 धारा 279, 411 मे वांछित चल रहे अभियुक्त असफाक पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला मियांसराय थाना खैराबाद को सदर जंगल से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसी कोतवाली के उपनिरीक्षक आलोक धीमान मय हमराही पुलिस बल द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 182/16 धारा 457, 380, 411 में वांछित चल रहे अभियुक्तगण खुर्शीद पुत्र तौकीद, तौफीक पुत्र शफीक निवासी शेख सराय इस्लामबाग थाना कोतवाली नगर को गोपालघाट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार गौतम मय हमराही पुलिस बल द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 275/16 धारा 380 में वांछित चल रहे अभियुक्त परसराम पुत्र मोहनलाल निवासी नयागांव थाना खैराबाद को बस स्टैण्ड हनुमान मंदिर के पास गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। महमूदाबाद कोतवाली पुलिस बल द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 164/16 धारा 323, 504, 506 व 3(1)11एससी/एसटी एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त सरफराज पुत्र जहीर निवासी मोहल्ला कटरा थाना महमूदाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मिश्रिख कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरके गुप्ता मय हमराही पुलिस बल द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 275/15 धारा 302 में वांछित चल रहे अभियुक्त मुनेन्द्र पुत्र रामजीवन निवासी बेनियापुर थाना मिश्रित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

केशव मौर्य भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष
सीतापुर(यूपीएसएस)। भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा केशव प्रसाद मौर्य को यूपी भाजपा का अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। नगर अध्यक्ष अनीत मिश्रा व उपाध्यक्ष अनुराग दीक्षित ने कहा कि केन्द्र के इस निर्णय ने युवाओं को आगे बढ़ाने व पिछड़ो को सम्मान दिया है। नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की जुझारू प्रकृति आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा का परचम फहरायेगी। पंकज मिश्रा, श्रीप्रकाश सिंह, विश्वनाथ पाल, टण्टन पाण्डेय, पंकज यादव, आशीष गुप्ता, दीपक सिंह, विजय शुक्ला, रवी श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता पिंकू, अवधेश अवस्थी, आशीष बाजपेयी, रामनरेश, रमेशचन्द्र राठौर, भगवानदीन, पुत्तीलाल, पप्पू शाह, विनीत शुक्ला आदि कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई।

अपनी भाषा के बिना भारत की कल्पना करना व्यर्थ: अखिलेश
सीतापुर(यूपीएसएस)। अपनी संस्कृति एवं अपनी भाषा के बिना भारत की कल्पना करना व्यर्थ है। इसलिए भारत के हर नागरिक का दायित्व है कि वह भारतीय भाषाओं को अपनाकर भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाये। यह बात अखिलेश मिश्रा ने भाषा भारतीय न्यास विश्व विद्यालय की आधारशिला रखने के दौरान कही। विश्व विद्यालय की आधारशिला रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भारती कंुवर शैलेन्द्र प्रताप बहादुर सिंह ने कहा कि भारतीय भाषाओं के समुचित विकास के बिना शक्तिशाली भारत की कल्पना करना निरर्थक है। भाषा एवं संस्कृति एक सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की आकांक्षा के अनुरूप भारत के विभिन्न कार्यालयों के शासकीय कार्यो में अपनी भाषाओं के प्रयोग को प्रोत्साहित करना है। इस कार्य में तकनीक, कानूनी अड़चन, शब्दावली तथा संवाद की कठिनाई जैसी कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। इस अवसर पर भाषा भारती न्यास तथा भाषा भारती के संस्थापक विकास श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी भाषाओं के पास न तो शब्दों की कमी है न तो तकनीकी रूप से दुर्बल है, न ही वह पिछड़ी हुई भाषाएं हैं। इस दौरान राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम सबका उद्देश्य यह है कि हम अपनी भाषा को अनवरत उन्न्तशील बनाये। इस दौरान अनेकों लोग मौजूद रहे।

आजाद हिन्द भगत दल ने मनाया भारतीय नववर्ष
सीतापुर(यूपीएसएस)। आजाद हिन्द भगत दल द्वारा हमारा भारतीय नववर्ष विक्रम संवत्सर 2073 बड़े ही धूमधाम और हर्षोउल्स से मनाया गया। कोतवाली में सभी सदस्यों ने कोतवाल विनय गौतम को एवं अन्य मौजूद पुलिस वालो को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी और पुलिस प्रशासन जिन्दाबाद के नारे लगाएं और पुलिस को धन्यवाद किया। जो दिन रात आम लोगो की रक्षा करते है, उसके बाद मनोज पाण्डेय चौक एवं लालबाग चौराहे पर दीप प्रज्वलित कर सभी सदस्यों ने लोगो में प्रसाद वितरण कर सभी को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी और लोगो को भारतीय नववर्ष के महत्व के बारे में बताया।

नव सम्बत्सर पर संघ ने निकाला रूट मार्च  
वंदेमातरम् पर विवाद पीड़ा देता हैः राम नाईक Orai: सूने घर में किशोरी के साथ दुष्कर्म
प्रतापगढ में दबंगों ने दलित छात्रा से किया गैंगरेप भारतीय नववर्षः 7 अप्रैल से नव सम्वतसर 2073 एवं युगाव्द 5118 आरम्भ
जनरल वीके सिंह के खिलाफ कार्रवाई करे भाजपाः सुश्री मायावती मैनपुरी में कैनरा बैंक से दिन दहाड़े 20 लाख की लूट

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET