U.P. Web News
|

Article

|
|
|
Election
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

अवैध असलहा फैक्ट्री का भाण्डाफोड़, तीन गिरफ्तार
Tags: Sitapur News
Publised on : 11 April 2016,  Last updated Time 22:19

सीतापुर ;यूपीएसएसद्ध। पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को महोली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय मय हमराही पुलिस बल द्वारा कस्बा नेरी की तरफ गश्त में मामूर थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कोल्हारा में यूकेलिप्टिस के खेत में तीन व्यक्ति शस्त्र बना रहे है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराही फोर्स व मुखबिर को साथ लेकर सरकारी जीप से ग्राम कोल्हारा में पहुंचे तथा गाडी खडी कर पैदल-पैदल घटनास्थल के करीब पहुचे तो मुखबिर ने इशारे करके बताया जो तीन व्यक्ति बैठे हुये कार्य कर रहे है तथा खटखट की आवाज आ रही है वही तीनो व्यक्ति शस्त्र फैक्ट्री लगाकर तमंचा बना रहे है मुखबिर को वापस भेज दिया गया तथा थाना प्रभारी निरीक्षक मय हमराही फोर्स के साथ अभियुक्तो को घेरकर दबिश देकर मौके पर ही तीनो व्यक्तियो सिताबी पुत्र सन्तू रैदास निवासी कोल्हौरा थाना महोली, गोगे उर्फ श्याम सुन्दर पुत्र विजय पाल अवस्थी निवासी भगवानपुर थाना महोली तथा छैलू उर्फ छैल बिहारी पुत्र कढिले लोहार निवासी औरंगाबाद थाना मैंगलगंज जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 101 पंखा गंुटी, दो निर्मित 315 बोर तमंचा, एक अर्धनिर्मित 12 बोर, दो 315 बोर सहित अन्य सामान बरामद किया गया।

पुलिस के हत्थे चढ़े चार अभियुक्त
सीतापुर ;यूपीएसएसद्ध। खैराबाद क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से परेशानी का सबब बने बाइक चोर व अन्य लुटेरे आखिरकार पुलिस के चंगुल में फंस ही गये। लगातार किये जा रहे प्रयासों के बाद चार अभियुक्तों को एक बाइक दो तमंचे कारतूस एक साइकिल मोबाइल फोन गांजा आदि के सहित रंगे हाथो पकड़ जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। थानाध्यक्ष मनोज यादव के मुताबिक खैराबाद बिसवां बाईपास पर एक पुलिया के निकट सघन चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मुखबिर की सूचना पर देवकी पुत्र परवान निवासी रानीपुरवा, अनुज पुत्र किशोर निवासी जमैयातपुर, प्रताप पुत्र पुंडी निवासी अनिसपुर व छुटकन् निवासी चकडीला समस्त निवासी थाना खैराबाद को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, तीन जिन्दा कारतूस, 2.45 किलो गांजा, एक मोबाइल फोन, एक साइकिल व एक मोटर साइकिल संख्या यूपी 32 सीके 8097 बरामद की गयी। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मनोज यादव के साथ कस्बा इंचार्ज अनिल तिवारी हमराही शिवमूरत सिंह, मोहम्मद रोजर, धीरेन्द्र सिंह, धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

मोटर साइकिल चोरी
सीतापुर ;यूपीएसएसद्ध। बिसवां कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत चोरों ने एक मोटर साइकिल पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी द्वारा बाइक चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है। बिसवां कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला झज्जर निवासी मुकेश बाजपेयी पुत्र राजेन्द्र बाजपेयी किसी कार्य से मोहल्ला शंकरगंज गये हुए थे। जहां पर चोरों ने उनकी मोटर साइकिल संख्या यूपी 32 बीजे 3421 चोरी कर ली। मुकेश बाजपेयी ने बाइक चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी है। जिस पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विद्युत विभाग की मनमानी से गंगापुर वासियों में रोष
सीतापुर ;यूपीएसएसद्ध। जनपद में इन दिनों पांच सौ मजरे विद्युतीकरण की लाइन में लगे हैं। विद्युतीकरण के लिए करोड़ों रूपये स्वीकृत होने के बाद भी विभाग की घोर उदासीनता के चलते अभी तक विद्युतीकरण नहीं कराया जा सका है। डीएम अमृत त्रिपाठी की फटकार के बाद से सक्रिय हुआ विभाग कुछ गांवों में कराना प्रारम्भ कर चुका है। लेकिन फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनेश्वर प्रसाद विद्युतीकरण योजना में चयनित विकास खण्ड खैराबाद का गंगापुर कालिका बक्श सरकार की अहम योजनाओं में लोहिया ग्राम भी चयनित है। यहां के वरिष्ठ सपा नेता सन्तराम यादव व पूर्व प्रधान महराज सिंह का कहना है कि विभाग अपनी खाऊ कमाऊ नीति के चलते अपनी मनमानी पर उतारू है। जबकि उनके द्वारा अपने गांव में हो रहे विद्युतीकरण में बिजली विभाग की हठधर्मिता को रोकने के लिए जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री से अवगत कराकर कार्यवाही की मांग की है। कारण यह है कि इन दिनों विभाग द्वारा उक्त गांव में विद्युतीकरण किया जा रहा है। उक्त योजना का मकसद गांव के हर घर को रोशन करना हे। ग्रामीणों की मांग है कि गांव के समीप हरदोई फीडर की लाइन निकली हुई है। जिस लाइन में पहले से ग्राम सभा लक्ष्मनपुर व ग्रामसभा मढि़या को जोड़ा जा चुका है। लेकिन गंगापुर कालिका बक्श को विभाग उस लाइन से जोड़ने के लिए मना कर रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन का पक्ष जानने के लिए जब डीएम अमृत त्रिपाठी से वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

केशव मौर्या के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष
सीतापुर ;यूपीएसएसद्ध। भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा सांसद व लोकप्रिय नेता केशव मौर्या को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर पार्टी नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। नगर अध्यक्ष रमेश अग्रवाल गोगा ने कहा कि श्री मौर्या अनुभवी नेता है इससे संगठन मजबूत होगा। नगर महामंत्री संजय मिश्र ने श्री मौर्या की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी वर्गो को साथ में लेकर चलने की क्षमता के बूते प्रदेश का संगठन मजबूत होगा और आगामी 2017 चुनाव में पार्टी अपनी विजय पताका उप्र में आपके नेतृत्व में फहरायेगी। बधाई देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष उमाकांत मिश्र, राकेश त्रिपाठी, पूर्व नगर अध्यक्ष पशपुति नाथ धवन, अजय गुप्ता, अवध क्षेत्र समिति सदस्य गोविंद भारती, अशोक सक्सेना, संजय मिश्र, राजीव मेहरोत्रा, सहज गुप्ता, दीपक शुक्ला, रामबाबू श्रीवास्तव, सभासद प्रदीप गुप्ता, रामनरेश पाल, सिद्ध गोपाल मेहरोत्रा, कमलेश मेहरोत्रा, गोविंद राठौर, सुरेश कनौजिया, राम प्रकाश गुप्ता, देवेश गुप्ता, अशोक टण्डन आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

मील का पत्थर साबित होंगे ऐसे आयोजन: अमृत त्रिपाठी
सीतापुर ;यूपीएसएसद्ध। गांजर महोत्सव के उद्घाटन में शिरकत करने पहुचे जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने महोत्सव की प्रशंसा करते हुये कहा कि अद्भुत सा कुछ नया बहुत अच्छा लगा। यहां बनाई गई झांकिया बहुत अच्छी है। इस आयोजन को सरकारी रूप दिया जाने का प्रयास किया जायेगा। ऐसा आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। इन सात दिनों में सूचना विभाग द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का प्रयास किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह ने महोत्सव की सराहना करते हुये कहा कि गांजर वासियों के लिए शौभाग्य की बात है कि प्रति वर्ष यहां महान धार्मिक आयोजन किया जाता है। बताते चलें कि गांजर महोत्सव के दौरान सेउता विधायक महेन्द्र कुमार सिंह झीनबाबू के गांव सुपौली में एक सप्ताह तक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है। प्रथम नवरात्र के दिन से ही कार्यक्रम का शुभारम्भ हो जाता है। उद्घाटन अवसर पर उप जिलाधिकारी बिसवां सर्वेश गुप्ता, क्षेत्राधिकारी बिसवां आरएन सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, बच्चा साहब, दिनेश प्रताप सिंह, अजय सिंह, शेरू, संतोष त्रिवेदी, बबलू सिंह, अनुपम वर्मा आदि उपस्थित रहे।

उरई में पानी को लेकर बवाल, चेल रोड पर लगाया जाम राजधानी पहुंचने पर केशव मौर्य का भव्य स्वागत
मेरठ मण्डल में सपा के चुनावी समीकरण बिगाड़ रही है बसपा समाज में प्रखर राष्ट्रभाव पैदा करना संघ का उद्देश्य - रमेश
बरेली में रेल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या बिलारी के दो घरों में डकैती, बदमाशों की गोली से एक की मौत
रंगदारी नहीं देने पर प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को मारी गोली पुत्तिंगल में सेना के साथ जुटे हैं आरएसएस के स्वयंसेवक
मंदिर में भीषण आग, 102 की मौत, 200 गंभीर घायल प्रतापगढ़ में सर्राफ से लाखों की लूट

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET