U.P. Web News
|

Article

|
|
|
Election
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

मुरादनगरः दुष्कर्म का आरोपी उठाएगा शादी का आधा खर्च
बिरादरी की पंचायत ने सुनाया फैसला, मंदबुद्धि लड़की से हुआ था दुष्कर्म
Publised on : 16 April 2016,  Last updated Time 18:38

मुरादनगर। किशोरी से दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आ गया। अब आरोपी पक्ष
किशोरी की शादी का आधा खर्च वहन करेंगा। यह फैसला शनिवार को बिरादरी के
गणमान्य लोगों ने किया। बता दंे कि नगर की एक कॉलोनी में चचेरे भाई ने एक
मंदबुद्वि किशोरी के साथ एक वर्ष तक दुष्कर्म किया। किशोरी के गर्भवती होने पर
दुष्कर्म का पता चला। इसके बाद आरोपी ने अपने परिजनो के साथ मिलकर किशोरी को
गर्भपात कराने की दवा दे दी,जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने गंभीर हालत
में किशोरी को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में तीन महिला
सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। इस मामले को लेकर शनिवार को
कॉलोनी में बिरादरी के गणमान्य लोगों की बैठक में कहा गया कि जब किशोरी की
शादी की जाएगी,उसका आधा खर्च आरोपी पक्ष के लोग वहन करेंगे। जब इस बारे में
एसओ सुबोध कुमार सक्सेना से पूछा तो उन्होने बताया कि दोनों पक्षोंे के बीच
समझौता हो गया है।
दो कारे आमने सामने से भिड़ी,हादसे में करीब सात लोग चोटिल
मुरादनगर। मोरटा गाँव के निकट शनिवार सुबह दो कार आपस में भिड़ गई। टक्कर इतनी
जबरदस्त थी कि दोनों कारों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस
हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। राहगीरो की मदद से घायलों को
निकटवर्ती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड़ के रुडकी निवासी अशोक कुमार,निरंजन सिंह,राबिन
कुमार ,ओमकार ,रविन्द्र के साथ स्कार्पियो कार से शनिवार सुबह गाजियाबाद जा
रहे थे। जब वह एनएच-58 पर सुबह सात बजे के आसपास गांव मोरटा के पास पहुंचे तो
विपरित दिशा से तेज रफ्तार आ रही सेट्रो कार ने स्कार्पियो में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
हो गया। इस हादसे के बाद हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई। सूचना पर मोके पर
पहुंची पुलिस ने वाहनों को सडक से हटाकर यातायात सुचारु कराया। दोनों कारों
में सवार सात लोग घायल हो गए। राहगीरो की मदद से घायलो को निकटवर्ती हॉस्पिटल
में एडमिट कराया गया है।
----------------
कार्ड बदलकर हजारो की नगदी उडाई
मुरादनगर। एटीएम कार्ड बदलकर युवती के खाते से हजारो का कैश निकाल लिए।
पीडि़ता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के गाँव दुहाई निवासी युवती रीना शनिवार सुबह
एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकालने गई थी। काफी प्रयास के
बाद जब पैसे नही निकले तो बाहर खडे़ तीन युवकों ने मदद की पेशकश की। युवकों की
मदद के बाद युवती तीन हजार रुपये निकालकर चली गई। जब वह अपने घर पहुंची तो
उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि एटीएम कार्ड से तीस हजार रुपये निकाले गए है। जब
युवती ने अपना एटीएम कार्ड देखा तो वह बदला हुआ था। पीडि़ता ने तीन युवकों के
खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
----------------
पुरानी रंजिश के चलते दो युवको चले लाठी डण्डे
मुरादनगर। पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों में खुनी संघर्ष हो गया। दोनों ने
एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
थानाक्षेत्र के गाँव ढिड़ार में अंकित कुमार व अजय का मकान आसपास है। शनिवार
सुबह अंकित दूध लेने गांव सुराना जा रहा था। जब वह रावली सुराना मार्ग पर
पहुंचा तो अजय ने उसे घेर लिया। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी कि दोनों में
जमकर मारपीट व चाकूबाजी हुई। इस संघर्ष में दोनों युवक गंभीर रु़प से घायल हो
गए।
--------------
स्नेटिंक प्रतियोगिता का आयोजन
मुरादनगर। ओमसन पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्केटिंक प्रतियोगिता का आयोजन
किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के कक्षा छह से आठ तक के छात्र छात्राओं
ने भाग लिया। इस मौके पर अशोक गुप्ता ने कहा कि एेसी प्रतियोगिताओं से छात्रों
की छिपी प्रतिभा सामने आती है। प्रतियोगिता में कक्षा छह के छात्र वंश व कक्षा
सात के छात्र ललित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा
दितीया,तृतीया व दस सात्वना पुरस्कार भी दिए गए।
---------------
पुलिस ने बदमाश दबोचा,तमंचा बरामद
मुरादनगर। पुलिस ने रावली तिराहे रोड से एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे
से तमंचा बरामद किया है। एसओ सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि शनिवार सुबह
पुलिस ने रावली रोड से सोनू पुत्र रहीसु निवासी मुरादनगर को तमंचे सहित
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके अलावा गौकसी में काफी समय से वाछित चल रहे
वसीम को गिरफ्तार कर लिया।
-----------------
गंगनहर में 3 वर्षीय बच्ची का शव मिलनेे से फैली सनसनी,
पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्र्टम के लिये भेजा
मुरादनगर। एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची का शव गंगनहर में मिलने से सनसनी फैल गई
है। सूचना पर पहँुची पुलिस ने शव को गंगनहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये
भेज दिया। शव की अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही
है। आशंका जताई जा रही है बच्ची की हत्या कर छिपाने की नियत से गंगनहर में
फेंका गया है।
जानाकारी के मुताबिक गंगनहर तट पर गाजियाबाद के लिंक रोड निवासी एक व्यक्ति
शनिवार सुबह स्नान कर रहा था। इसी बीच उनकी पैर कुछ चीज आकर टकरा गई। जब
उन्होने उसे उठाकर देखा तो वह एक बच्ची का शव था। यह देख युवक के होश उड गये।
देखते ही देखते ही वहँा लोगो की भीड़ जमा हो गई। लोगो ने गंगनहर में शव की
सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहँुचकर शव को नहर से बाहर निकालकर।
निकटवर्ती लोगो से शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किये लेेकिन जब उसकी पहचान न
हो सकी तो पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। एसओ
सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि शव की शिनाख्त नही हुई और उसकी उम्र लगभग तीन
वर्ष के आसपास है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव के चोट के निशान से आंशका
जताई जा रही है कि हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है। पुलिस अन्य पहुलओं को
ध्यान में रखकर भी जांच कर रही है।

कानून व्यवस्था और विकास चुनावी मुद्दाः मायावती यूपी पुलिस की पहलःमहिला सुरक्षा के लिए डीजी के विशेष निर्देश
प्रापर्टी विवाद में मां-बेटी की हत्या, एक घायल उच्च न्यायालय के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
सूबे में बनेंगी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार-केशव सीएम ने कन्नौज से दिया छह माह में चुनाव का संकेत
आजम खां ने राजभवन पर फिर साधा निशाना भाजपा का लक्ष्य 265 प्लसः केशव मौर्य

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET