U.P. Web News
|

Article

|
|
|
Election
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

पैसे के बँटवारे को लेकर दरोगा और कान्‍स्‍टेबल भिड़े
Publised on : 22 April 2016,  Last updated Time 19:46
प्रतापगढ़ : मानिकपुर थाने मेँ पैसे के बँटवारे को लेकर एक मामले को लेकर
गत दिवस दरोगा और कान्‍स्‍टेबल आपस में भिड़ गए। मौके पर पहुंचे
थानाध्यक्ष ने मामला शांत कराया।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के बुद्धन खां का पुरवा की एक महिला ने काँस्‍टैबल
उदय नारायण को तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसकी घोड़ी को पड़ोसी गांव
मऊदारा के एक व्यक्ति ने प्रसव के दौरान मार डाला। मामले में
कान्‍स्‍टेबल उदय नारायण ने आरोपी पिता पुत्र व पीड़ित को थाने बुलवाया
था, लेकिन वह थाने पर मौजूद नहीं थे। इस पर हल्का इंचार्ज एस आई धर्मराज
सिँह ने पिता-पुत्र को हवालात में डलवा दिया। थोड़ी देर बाद जब उदय नारायण
थाने पहुंचे और आरोपी पिता-पुत्र को हवालात में देखा तो उनका पारा चढ़
गया और वह हल्का इंचार्ज से विवाद करने लगे।
कहासुनी के बाद दोनोँ के बीच मारपीट होने लगी। शोर शराबा सुनकर
थानाध्यक्ष दौड़कर मौके पर पहुंचे और दोनों लोगों को समझा कर मामला शांत
कराया। इस दौरान पूरे थाने में हड़कंप मचा रहा। इस बारे मेँ सीओ असित
कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो विभागीय जांच करा
कर कार्रवाई की जाएगी।
बताते हैं कि पीड़ित तो थाने इस आशय के साथ पहुंचता है कि उसके साथ हुई
घटना की शिकायत करने पर पुलिस फौरन उसकी मदद करेगी, लेकिन उसका यह सोचना
बिल्कुल गलत होता है क्योंकि जब पुलिस के पास तहरीर पहुंचती है तो उससे
पहले लेन देन की बात होती है अगर मामला सट गया तो सिपाही गीली तहरीर कहते
हुए मौके के लिए रवाना हो जाता है। अगर नहीं सटा तो वह सूखी तहरीर बताते
हुए उसे इधर-उधर की बात करता है। ऐसे में मानिकपुर में बुधवार की रात
एसआइ व एचसीपी के बीच हुए विवाद का मूल कारण भी शायद रही रहा, जिससे
हल्का इंचार्ज व एचसीपी में हाथापाई की नौबत आ गई।पैसे को लेकर दरोगा सिपाही भिडे

अंतरजनपदीय वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े

प्रतापगढ़ (उ0 प्र0 समाचार सेवा)

कोँहड़ौर पुलिस ने गुरुवार को अंतर जनपदीय वाहन चोर के गैंग के तीन सदस्यों को को पकड़कर उनके पास से तीन बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया।
सटीक सूचना पर स्वाट टीम के प्रभारी रियाज अहमद एवं थानाध्यक्ष कोहड़ौर रवींद्र यादव ने जाल बिछाया तो चेकिँग के दौरान प्रतापगढ़ की ओर से तीन युवक बाइक से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर युवकों ने भागने का प्रयास किए, लेकिन पुलिस ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों में जेठवारा थाना के दमगढ़वा निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र सुखदेव यादव है। इसके पास पुलिस ने तलाशी ली तो एक तमंचा के साथ तीन जिँदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस के दावे के अनुसार वीरेंद्र ने बताया कि यह इस समय इलाहाबाद के धूमनगंज के मित्रनगर घोसा मुहल्ले में नरेंद्र कुमार के यहां रहता है। उसके पास मिली अपाची दो माह पहले रायबरेली से चुराई गई थी। साथ में रहा दूसरा युवक जेठवारा थाना के गोपालपुर का निवासी अभिषेक पुत्र विकास कुमार और तीसरा लालगंज थाना क्षेत्र के अगई पूरेतेज सिँह निवासी पवन कुमार पुत्र बाबूलाल है। तीनों को जब पुलिस ने कर्रा किया तब बाइक चोरी करने की बात कबूल किए। इसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मकूनपुर बाजार में पहुंचकर चोरी की दो अपाची बाइक व एक टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक बरामद किया। पुलिस ने बताया कि बाइक चोर गिरोह के लोग बाइक को सुल्तानपुर बेचने जा रहे थे। यह बाइक मांधाता, इलाहाबाद व रायबरेली से चुराई गई है। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए वीरेंद्र कुमार यादव के खिलाफ इलाहाबाद में कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

कानून व्यवस्था और विकास चुनावी मुद्दाः मायावती यूपी पुलिस की पहलःमहिला सुरक्षा के लिए डीजी के विशेष निर्देश

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET