U.P. Web News
|

Article

|
|
|
Election
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

कांवडिय़ों से केसिरया रंग में रंगा हाईवे, बम बम भोले के जयघोष की गूंज
Tags:  U.P.Samachar Sewa, U.P. News, Muradnagar, Kanwad Yatra
Publised on : 28 July 2016,  Last updated Time 22:09

Kanwad yatraमुरादनगर। (उ.प्र.समाचार सेवा)। जैसे जैसे शिवरात्री का पर्व नजदीक आता जा रहा है। वेसे ही देवनगरी हरिद्वार से गंगा मईया का पवित्र जल लेकर आ रहे कावडिय़ा तेजी से अपनी मंजिल की और बढ़ रहे है। भोले बाबा की धुन में रमे शिव भक्तों का गंगा जल लेकर लौटने का सिलसिला तेज हो चला है। कावडिय़ों के सैलाब के चलते नेशनल हाईवे 58 पूरी तरह केसरिया रंग में तब्दील होने लगा है। नेशनल हाईवे पर हर तरफ कांवडिय़े ही कांवडिय़े नजर आ रहे हैं। पैरों में छाले, दर्द और जख्म होने के बावजूद भी वह अपनी मंजिल की ओर दौड़ते जा रहे हैं। साथ ही दिल्ली, हरियाणा,अल्वर और आसपास के जनपदों के लिए आने वाले डाक कांवडिय़ों की भीड़ भी बढऩे लगी है। वहीं मनोकामना लेकर लौटने वाले कांवडिय़े कावंड़ लेकर आने शुरू हो गए है कावंडिय़ों की भीड़ बढऩे के साथ शिव भक्तों की ओर से लगाए शिविरों की रौनक भी बढऩे लगी है। कांवड़ लेकर आने वाले शिव के भक्तों में केवल बाल कांवड़ या पुरुष नहीं हैं बल्कि किशोरी, युवतियां और महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं हैं। कंधे पर कांवड़, बदन पर भगवा रंग के वस्त्र और जुबां पर भोले बाबा का नाम लेते महिलाओं की संख्या कोई गोमुख से तो कोई हरिद्वार से गंगा जल लेकर आ रहा है । किसी ने बेटे की पढ़ाई ठीक से पूरी होने के लिए तो किसी ने अपने माँ-बाप के स्वास्थ्य के लिए कावड़ व जल लेकर अपनी मंजिल की ओर बम भोले का नाम लेकर बढ़ रहे शिव भक्तों की भले ही मुराद अलग-अलग हो लेकिन सबकी मंजिल एक है। बाबा भोलेनाथ पर पवित्र गंगा जल से जलाभिषेक कर बिगड़े काम बनाए जाएं।कांवड़ लेकर लौटने वालों में बाल कांवडिय़ों की भी कमी नहीं है। 6 साल की आयु से लेकर किशोर तक सभी उम्र के कांवडिय़े अपनी टोली बनाकर नाचते
गाते जल लेकर आ रहे हैं। शिवरात्रि नजदीक आते ही नेशनल हाईवे पर कांवडिय़ों का जनसैलाब उमड़ पडा है। इस बार ककांवडिय़ो में देश भक्ति का जज्बा भी देखने को मिल रहा है कोई हाथ मे तिरंगा लेकर चल रहा तो कोई फौजियों के कपडे पहनकर। इतना ही नही कोई भगवान शिव को अपने कंधो पर बैठा कर ला रहा है, तो कोई अपनी माँ-बाप को कहते है माता पिता की सेवा से बढकर कोई धर्म नही होता, जो इनकी सेवा करता है वह स्वर्ग में जाता है। जी हां यह साबित कर दिया है राजस्थान के अलवर निवासी अंकित कुमार ने। अंकित कुमार अपनी मां को पीठ पर बैठाकर हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहा है। इसके अलावा दिल्ली निवासी दो पुत्र भी अपने मां पिता को ठेले में बैठाकर कांवड़ लेकर आ रहे है।
बारिश से कांवडिय़ो के चेहरे खिले,रफ्तार हुई तेज
मुरादनगर। वीरवार को इंद्रदेव शिव भक्तो पर मेहरबान दिखाई दिए। जहँा सुबह
से आसमान में काले बदरा छाए रहे। वहीं सुबह बारिश से हल्की हल्की
फुव्हारे पडती रही ओर कांवडि़ए अपने गंतव्य की ओर बढते रहे। इसके दूसरी
ओर बारिश ने जहां लोगो को राहत दी है वहीं जगह जगह जल भराव होनें से
कांवडिय़ों व नगरवासियों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मुरादनगर से गुजर रहे शिव भक्तो को भी बारिश से राहत मिली। वीरवार की
सुबह से आसमान में उमडते घुमड़ते काले बदरा कुछ देर ठहरे और फिर शुरू हुआ
झमाझम बारिश का सिलसिला। कांवड़ लेकर लोट रहे कांवडिय़ों को डिडौली मार्ग
पर एक तो जर्जर सडक दूसरी ओर बारिश के कारण हुए गढढो मे पानी भर जाने से
कांवडिय़ों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन बारिश के आगे
शिव भक्त हर कष्टï झेलते चले गये। कई दिनों से तेज उमस भरी गर्मी के कारण
नगरवासी ही नहीं शिव भक्त काफी परेशान दिखाई दे रहे थे। अचानक आई बारिश
से कांवडिय़ों के चेहरे खिल उठे। और बारिश का कांवडिय़ो ने जमकर लुत्फ
उठाया।

कांवडिय़ों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन काफी मुस्तैद ,
पुलिस शिव भक्तों की सुरक्षा के मामले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती
मुरादनगर। कावंड़ यात्रां के दौरान हरिद्वार व गोमुख से गंगा जल लेकर आने
वाले शिव भक्त कांवडिय़ों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन काफी
मुस्तैद नजऱ आ रहा है। पुलिस व प्रशासन की तैय्यारियों को देख कर ऐसा
लगता है कि पुलिस शिव भक्तों की सुरक्षा के मामले में कोई रिस्क नहीं
लेना चाहती। पुलिस प्रशासन के दावों के अनुसार यातायात एंव स्थानीय पुलिस
द्वारा गंग नहर पर कन्ट्रोलरूम बना कर एनएच-५८ पर व आस पास के क्षेत्र पर
सीसी टीवी केमरों से हर गतिविधियों पर पैनी नजऱ रखी जा रही है। थाना
क्षेत्र की सीमा में पडऩे वाले एनएच-५८ को वनवे कर रोड़ की एक साईड़ को
शिव भक्तों के निकलने के लिए खाली छोड़ दिया गया है। रोड़ के बीच के कटों
की बेरिकेटिंग कर उन पर पुलिस के जवान व हाल ही में बनाए गए पुलिस मित्र
मुस्तैदी से डटे हुए नजऱ आ रहे हैं। गंगनहर पर कोई कांवडिय़ां नहाते समय
डूब न जाये इसको लेकर गंगनहर पर बेरिकेटिंग कर पीएसी के गोताखोरों की एक
पलाटून मय हैडक्वाटर के गंग नहर पर मोटर बोट नाव व तैराकी के पूरे
साज़ोसामान के साथ चौबीसों घंटों के लिए मुस्तैदी से तैनात कर दी गई है।
इस के अतिरिक्त नगरपालिका की ओर से भी नाव व कई गोताखोर गंग नहर के दोनों
घाटों पर हर समय पूरी तैय्यारी के साथ मौजूद नजऱ आ रहे हंै। बड़ी बड़ी
टयूबें रस्सों में बांध कर नहर के एक सिरे से दूसरे से बांध गया है ताकि
अगर कोई कांवडिय़ंा नहर में नहाते समय बहने लगे तो रस्सों को पकड़ कर उसके
सहारे बाहर आ जाए। इसके अलावा कई एसआई के नेतृत्व में पुलिस के जवानों की
कई टीमें कांवडियों के वेश भूषा में कांवडं़ सेवा शिविरों के आसपास तथा
प्राईवेट गाडिय़ों में हाईवे पर गश्त कर रहे हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी
सदर पवन कुमार ने बताया कि कांवडियों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी
जाएगी। कांवडिय़ो की सुरक्षा के लिए कांवडिय़ों की वेष भूषा में पुलिस के
जवानों की मंडली बनाकर उन्हें प्राईवेट गाडियों मेंं तैनात किया गया है।
जो कोई भी घटना घट जाती है तो भगवा रंग के वस्त्र पहने पुलिस के जवान
शीघ्र वहां पहुंचकर भोलों मे मिलकर उन्हें शांत कराने का काम करेगें।
पुलिस व प्रशासन का यह प्रयोग काफी हद तक सफल रहा है। सीओ ने बताया कि
कांवड़ सेवा शिविर संचालको को निर्देश दिए गये है कि शिविरो में कार्य
करनें वाले सेवादारो के पहचान पत्र बनाकर इसकी सूचना थाने में दें। सीओ
ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए ५०० से लोगों से अधिक को पुलिस
मित्र बनाया गया है। जिनको विभाग की ओर से पहचान पत्र भी दिये गए है। जो
कि समय समय पर होनें वाली गतिविधियो पर नजर रखेगें।
एनएच-58 वन वे हुआ, लोग जाम में फंसे
कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने एनएच-58 को वन वे कर दिया गया। लेकिन
दिल्ली हाईवे को वन वे करनें के पहले ही दिन जाम खुलवाने के लिए पुलिस के
पसीने छूटे हाईवे पर जाम खुलवाने के लिए पुलिस को कडी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिï से एनएच-58 को
वन वे कर दिया है। हाईवे को वन वे करनें पर सवेरे से वाहनो जमावडा सा लग
गया। हाईवे पर जगह जगह वाहन जाम में फंसे रहे। पुलिस ने भलेे ही भारी
वाहनों को रोक दिया था लेकिन कार चालक एक दूसरे को ओवरटेक कर एक दूसरे
से आगे निकलने की होड़ में अपनें वाहनों को उल्टे सीधे खड़े कर रहे थे।
जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस जाम को खुलवाने में व्यस्त
रही।
हाईवे वन वे होनें पर ऑटो चालको ने बढाया किराया:
कांवड़ यात्रा को लेकर जहां प्रशासन ने एनएच-58 को वन वे कर दिया जिसका
फायदा उठाकर ऑटो चालको ने अपनी मनमानी करनी शुरू कर दी। एनएच-58 स्थित बस
स्टैण्ड पर गाजियाबाद व मोदीनगर की ओर जाने वाली सवारियों का भीड़ लगी
रही। जिसका फायदा उठाकर ऑटो चालको ने यात्रियों से मनमानी रकम वसूल की।

मन में सच्ची लगन हो तो बड़े से बड़ा कार्य भी हो जाता है आसान।
मुरादनगर। कहते है अगर इरादे बुलंद है तो कोई रुकावट रास्ता नही रोक सकती
है,जी हां ऐसा ही कर दिखाया है कि दिल्ली निवासी दिव्यांग रोशन सिंह ने।
रोशन सिंह हरिद्वार से कांवड़ लेकर दिल्ली की ओर खिचड़ कर जा रहा है। हर
कोई उसके हौसला अफजाई कर रहा है। नई दिल्ली के उत्तम नगर निवासी रोशन
सिंह की दोनों पैरों से दिव्यांग है। वह धार्मिक आयोजनों में गाना गाने
का कार्य करता है। बुधवार देर रात्रि नेशनल हाईवे स्थित एक कांवड़ सेवा
शिविर में पहुंचा। कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचने पर उसका स्थानीय लोगों
ने उसका जोरदार स्वागत किया। रोशन सिंह ने बताया कि बचपन में ही उसको
पोलियो हो गया था। रोशन धार्मिक आयोजनों में गाने का कार्य करके अपने
परिवान का पालन पोषण करता है। उसकी कमाई से ही पूरे परिवार का पालन पोषण
होता है। रोशन सिंह ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व कॉलोनी के ही रहने वाले
एक युवक ने कांवड़ लाने को लेकर उसका मजाक उड़ाया था, बस उसी दिन से
कांवड़ लाने की बात मन में ठान ली थी। उसने बताया कि वह चार दिन पूर्व
हरिद्वार से चला था। प्रत्येक दो किलोमीटर चलने वह किसी कांवड़ सेवा
शिविर में आराम करता है। रोशन सिंह ने बताया कि यदि मन में सच्ची लगन हो
तो बड़े से बड़ा कार्य भी आसान हो जाता है।

   
  Share as:  

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET