U.P. Web News
|
Mission
|
|
BJP News
|
Election
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

एएसपी ने परखी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था,दिये आवश्यक निर्देश
Web Title: bank security check by police in hapur

Tags: Hapur News Bank security, Adsp, SP Hapur

Publised on : 31 March 2016,  Last updated Time 19:15
हापुड़-31 मार्च . गुरुवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्षक ने सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाल वीरेन्द्र यादव के साथ शहर के विभिन्न बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था परखी। साथ ही बैंक मैनेजरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
आपको बता दें कि गत 29 मार्च को सिंभावली मेें राष्टï्रीय राजमार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर किसान से 2.38 लाख रुपये लूटने की घटना को देखते हुए गुरुवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्षक डा.ओपी सिंह ने सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी विशाल यादव व कोतवाल वीरेन्द्र सिंह यादव के साथ पंजाब नेशनल बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा,आईसीआईसीआई बैंक सहित आधा दर्जन से अधिक बैकों की सुरक्षा व्यवस्था परखी। उन्होंने बैंक गार्ड की लाइसेंसी बंदूक भी चैक की। इसके अलावा बैंक मैनेजरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

परिषदीय स्कूलों में धूमधाम से मनाया विद्यालय उत्सव व जन्मोत्सव
सर्वाधिक अंक प्राप्त व उपस्थित दर्ज कराने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

हापुड़,सिंभावली-31 मार्चजनपद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय उत्सव बड़ी
धूमधाम से मनाया गया। ब्लाक सिंभावली क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर
स्थित प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय उत्सव व जन्मोत्सव मुख्य अतिथि
उपजिलाधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया।
अतिथियों द्वारा सर्वाधिक अंक व उपस्थित दर्ज कराने वाले बच्चों को
प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सर्वाधिक उपस्थित वाले
बच्चों की माताओं को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते
हुए उपजिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास की कल्पना
नहीं की जा सकती है। शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है। शिक्षा इंसान
का विकास करने में मद्दगार साबित होती है। शिक्षा प्राप्त मनुष्य जीवन
में कठिन मंजिल भी आसानी से प्राप्त कर सकता है। मनुष्य को लक्ष्य तय
करके की पढ़ाई करनी चाहिए। तभी उसे निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।
खंड शिक्षा अधिकारी मौ.राशिद ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करके ही
लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रदेश सरकार बच्चों को शिक्षित करने
के लिए छह से 14 वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करा रही है।
उन्होंने अभिभावकों से आहवान करते हुए कहा कि वह प्रत्येक स्थिति में
अपने बच्चों को शिक्षा जरूर ग्रहण कराये। कार्यक्रम में दोनों अधिकारियों
ने एक से कक्षा आठ में सर्वाधिक अंक व सर्वाधिक उपस्थित दर्ज कराने वाले
बच्चों व सर्वाधिक उपस्थित वाले बच्चों की माताओं को प्रमाण पत्र देकर
सम्मानित किया।
इस अवसर पर एबीआरसी प्रवीण कुमार,प्रदीप तेवतिया,धर्मपाल सिंह,नरेश
चंद,संदीप सिरोही,बिजेश कुमार,मुज्जमिल हुसैन,राजेन्द्र यादव,ग्राम
प्रधान संचित त्यागी,प्रियंका त्यागी आदि उपस्थित थे।
दूसरी ओर हापुड़ ब्लाक क्षेत्र के गांव भीकनपुर व सिमरौली स्थित प्राथमिक
व उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी विद्यालय उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
गांव सिमरौली के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा एक
से आठ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले
अनिका,प्रतिभा,मीनू,रितिका,प्रशांत,गुंजन,समरीन व अंजली को एबीआरसी
अखिलेश शर्मा,प्रधान पति अमरनाथ शर्मा,प्रधानाध्यापक योगेश सैनी व
नरेन्द्र कौर ने संयुक्त रूप से शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान शशि शर्मा,नीरज कुमार,महेश शर्मा,अशोक कुमार
तोमर,अर्चना सिंह,अलका शर्मा,कमलेश,लक्ष्मी,नमिता,सीमा आदि उपस्थित थे

पुलिस ने चेकिंग में तीन शातिर वाहन चोरों को दबोचा
हापुड़-31 मार्च जनपद के थाना हापुड़ देहात प्रभारी व स्वेट टीम प्रभारी की संयुक्त टीम
ने ग्राम सलाई नहर पुल पर वाहन चेकिंग में तीन शातिर वाहन चोरों को
गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार वाहन चोरों की निशानदेही
पर चोरी की बाइक,144 एक्टिवेट विभिन्न कंपनियों में
सिम,कम्प्यूटर,प्रिंटर,आरटीओ की फर्जी मोहरें,फर्जी डीएल,विभिन्न लोगों
की फर्जी आईडी व नंबर प्लेटें बरामद की।
पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह ने बताया कि थाना देहात
पुलिस व स्वेट की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव सलाई नहर पुल
पर वाहन चेकिंग में तीन वाहन चोरों को चोरी की तीन बाइकों सहित गिरफ्तार
करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार वाहन चोरों में दो सगे भाई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर दो सगे भाईयों के नाम नौशाद व शमशाद
पुत्र खचेडू निवासी मोहल्ला त्रिलोकीपुरम थाना कोतवाली हापुड़ जबकि तीसरे
के नाम शहजाद पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला कस्बा है। उन्होंने बताया कि
पूछताछ में वाहन चोरों ने बताया कि बाइक चोरी करने के बाद
इंटरनेट(ओएलएक्स) पर उससे मिलती जुलती मोटर साइकिल सर्च करके उस बाइक का
नंबर वाहन स्वामी का पूरा ब्यौरा प्राप्त करके उसका रजिस्ट्रेशन
नंबर,फर्जी कागजात व वाहन स्वामी की फर्जी आईडी बनाकर,चोरी की बाइक पर
असली बाइक का नंबर डालकर ओएलएक्स पर अपने फोन से अपलोड कर बेच देते थे।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोरों ने चोरी की एक बाइक हाल में 25
हजार में बेची थी। इसके अलावा दो फोर व्हीलर भी इंटरनेट के माध्यम से बेच
चुके है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।

दरोगा को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने की मांग
एसपी से मिले मृतक वकील के परिजन व अधिवक्ता
हापुड़-31 मार्च युवा जाट महासभा,हापुड़ बार एसोसिएशन के साथ मृतक अधिवक्ता सुधीर जाखड़
के परिजन पुलिस अधीक्षक से मिले। उन्होंने आरोपी दरोगा को निलंबित करके
उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। युवा जाट महासभा ने चेतावनी
दी,कि मृतक वकील को न्याय नहीं मिला,तो विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
आपको बता दें कि दुल्हेंड़ी के दिन मोहल्ला न्यू
पन्नापुरी में रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। जिसमें
एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। सूचना पर थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को घटना की जानकारी मृतक अधिवक्ता सुधीर कुमार जाखड़ बताने लगे,तो
दरोगा श्रीनिवास गौतम ने अभद्र व्यवहार करते हुए उनका गिरेबान भी पकड़
लिया। जिससे अधिवक्ता को गहरा आघात लगा,और घर के बाहर पहुंचते ही उनकी
हार्टअटैक से मौत हो गयी।
घटना के सम्बंध में अधिवक्ता अपर पुलिस अधीक्षक से मिले,उन्होंने आरोपी
दरोगा को निलंबित कर दिया,जबकि वकीलों ने दरोगा को निलंबित करने की मांग
की थी।
गुरुवार को मृतक अधिवक्ता के परिजन,युवा जाट महासभा के पदाधिकारी व
अधिवक्ता पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह से मिले। उन्होंने दरोगा को निलंबित
कर एफआईदर्ज करने की मांग की। युवा जाट महासभा के पदाधिकारियों ने
चेतावनी दी,कि मृतक अधिवक्ता को न्याय नहीं मिलने पर विशाल आंदोलन किया
जायेगा।
इस अवसर पर योगेश कुमार जाखड़,सुमित कुमार जाखड़,अशोक सिरोही,प्रदीप
तेवतिया,अतुल आर्य,अनिल चौधरी,नितिन डागर,अमित पाल,रामसरन चौधरी आदि
उपस्थित थे।

नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में करोड़ों के प्रस्ताव पास
-सभासदों की सर्वसम्मति से 175 प्रस्ताव पास,एक प्रस्ताव पर विरोध
हापुड़-31 मार्च नगर पालिका परिषद की पांच माह बाद हुई बोर्ड बैठक में हंगामा के बीच
करोड़ के प्रस्ताव को हरी झंडी मिली। सर्वसम्मति से 175 प्रस्ताव पास हो
गये,मात्र एक प्रस्ताव का अधिकांश सभासदों ने विरोध किया। जिसे अगली
बोर्ड बैठक के लिए रखने का निर्णय लिया। बोर्ड बैठक शुरू होने से पूर्व
नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन धर्मपाल सिंह की आत्म शांति हेतु दो
मिनट का मौन धारण किया।
गुरुवार की दोपहर तीन बजे नगर पालिका परिषद चेयरमैन मालती
भारती के पालिका के सभागार कक्ष में पहुंचने के साथ बोर्ड बैठक की
कार्यवाही शुरू की। मुख्य सफाई निरीक्षण दिलशाद हुसैन ने प्रस्ताव पढऩे
शुरू किये। तभी सभासद सुनील पटवारी,कृष्ण शर्मा सहित अधिकांश सभासदों ने
प्रस्ताव संख्या 447 का विरोध किया। जिसे अगली बोर्ड बैठक के लिए रख लिया
गया। इसके बाद पुन:प्रस्ताव पढऩे शुरू किये गये। तभी सभासद ने प्रस्ताव
संख्या 492 में संशोधन करने की बात कहीं,उन्होंने कहा कि बंदरों को पकडऩे
से पहल वार्ड सभासद का अवश्य सूचित किया जाये।
इसके बाद करोड़ों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गये।
पालिका सभासद ने वाटर कूलरों की सफाई करने,सोलर लाइटों की सर्विस
कराने,शहर में विभिन्न मार्गों पर लगे अवैध होर्डिंग हटवाने को कहा,जिसे
पालिका ईओ संजय मिश्रा ने स्वीकार करते हुए कहा,कि सभी कार्य प्राथमिकता
के आधार पर कराये जायेंगे।
अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने बोर्ड में प्रस्ताव रखा कि नगर पालिका
द्वारा अंतिम यात्रा वाहन क्रय किया जायेगा। जिससे गरीब लोग शवों का
अंतिम संस्कार ब्रजघाट या अन्य स्थान पर ले जाकर कर सकेंगे,अंतिम यात्रा
वाहन लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा,जिसका व्यय पालिका वहन
करेगी,इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया। नामित सभासद इकबाल
कुरैशी ने कहा कि फ्री गंज रोड पर पालिका द्वारा नर्सिंग होम में बाहर
नाला सडक़ पर बनाया जा रहा है। जिस पर ईओ ने कहा कि कोर्ट के आदेश मिलने
पर नाले को सीधा करा दिया जायेगा। सभासदों ने कहा कि नगर पालिका के
निर्माण कार्य जल निगम से नहीं कराकर अन्य से कराये जाये। जिस पर ईओ ने
सभासदों को जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश है,कि पांच लाख से
ऊपर के कार्य जल निगम से कराये जायें।
इस अवसर पर विधायक गजराज सिंह,सभासद अब्दुल मलिक,एजाज
कुरैशी,सुन्दर,सुनील पटवारी सहित सभासद मौजूद थे।

औरैयाः आनलाइन शिकायतों पर फिसड्डी सिस्टम  
लखीमपुर खीरीः नये डीएम आकाश दीप ने संभाला कार्यभार प्रतापगढ़ में फिर दो वकीलों पर हमला, गंभीर घायल, इलाहाबाद रिफर
गौतम बुद्ध के जीवन से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए: जयदेव शास्त्री कमरे में लटकता मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप
हरिहरपुर को हेरिटेज प्लेस बनाया जाएगा: नवनीत सहगल आइसा चलायेगा भगतसिंह व अम्बेडकर संदेश यात्रा
यूपी के 29 जिलों के डीएम बदले, दो नए कमिश्नर, 67 तबादले आग से आधा दर्जन परिवार की गृहस्थी जलकर राख
उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश मंजूर मुलायम सिंह की पुत्रवधु अपर्णा भी राजनीति में, कैंट से लड़ेंगी चुनाव
रामपुर में आजम समर्थकों ने फूंके राज्यपाल के पुतले भाजपा ने की आजम को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करने की मांग
उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन के आसार, केबिनेट की सिफारिश आजम के बचाव में उतरी सपा, राज्यपाल पर ही जड़े तमान आरोप
सपा सरकार से जनता का इकबाल खत्म-मौर्य लखनऊःपत्रकारपुरम् सब्जी मण्डी में भीषण आग, 156 दुकानें जलकर राख
सड़क हादसे में बाल-बाल बचे सिविल जज संदिग्ध दशा में दिव्यांग ने लगाई फांसी, मौत
महोबाः छेड़छाड़ का विरोध करने पर जिंदा जलाने की कोशिश रिज्यूम आज की जरूरत, सीवी जीवन का पाठ्यक्रमः राजुल जैन
दिल्ली में डाक्टर को पीट-पीट कर मार डाला नियमानुसार रोका गया विधेयकः राज्यपाल

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET