U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

 
  नेचुरल गैस की किमतों में वृद्धि, कार्पोरेट घरानों की साजिश
Tags: Natural Gas
Publised on : 11 May 2014  Time 18:00
 

लखनऊ। आल इंडिया पावर इन्जीनियर्स फेडरेशन ने रिलायंस और उसकी सहयोगी कंपनियों ब्रिटेन की बीपी पी एल सी और कनाडा की नीको रिसोर्सेज द्वारा नेचुरल गैस की कीमतों में 1 अप्रैल से दोगुनी वृद्धि को 12 मई का चुनाव संपन्न होते ही प्रभावी करने हेतु 9 मई को दी गयी मध्यस्थता नोटिस को कारपोरेट घरानों की बड़ी साजिश बताया है।
आल इंडिया पावर इन्जीनियर्स फेडरेशन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की है कि वे इस ब्लैक मेल के सामने न झुकें , साथ ही फेडरेशन ने भाजपा के पी एम प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है जिससे नयी सरकार आने से पहले आम जनता पर साजिशन डाले जा रहे बोझ को रोका जा सके।
ध्यान रहे कि नेचुरल गैस की कीमतों में 1 अप्रैल से दोगुनी वृद्धि को अमल में लाने के लिए रिलायंस और सहयोगी कम्पनियां चुनाव प्रक्रिया का अंतिम चरण पूरा होने के पहले ही अचानक सक्रिय हो गयी हैं और उन्होंने भारत सरकार द्वारा 10 जनवरी 14 को नोटीफाईड नेचुरल गैस कीमत गाइड लाइन तुरंत लागू करने की नोटिस दे दी है द्य इस मामले में फेडरेशन ने कहा है कि गैस अधारित बिजली घरों की उत्पादन लागत में भारी वृद्धि होने से गैस बिजली घरों पर बन्दी का खतरा खड़ा हो जाएगा क्योंकि पहले ही भारी घाटे में चल रही बिजली वितरण कम्पनियां इतनी मंहगी (रु 7.50प्रति यूनिट) बिजली खरीदने की स्थिति में नहीं होंगी।
आल इंडिया पावर इन्जीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने आज यहां बताया कि नेचुरल गैस की कीमतों में 4.2 डालर प्रति एम0एम0 बी0टी0यू0 से 8.4 डालर प्रति एमएम बी.टी.यू. वृद्धि के तेल मंत्रालय के आदेश पर केन्द्रीय विधुत प्राधिकरण ने पहले ही बहुत गम्भीर सवाल उठाते हुए कहा है कि गैस की कीमतों में वृद्धि से गैस आधारित बिजली घरों की उत्पादन लागत मौजूदा रू 4.00 से रू 4.50 प्रति यूनिट से बढ़कर रू 6.50 से रू 7.50 प्रति यूनिट तक हो जायेंगी जिसे खरीद पाना भारी घाटे में चल रही वितरण कम्पनियों के लिए सम्भव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में 25 प्रतिशत गैस आधारित बिजली परियोजनायें हैं जिनपर बढ़ी उत्पादन लागत के बाद बन्दी का खतरा उत्पन्न हो जाएगा जो बिजली की कमी से जूझ रहे देश के लिए अत्यन्त घातक व चिन्ताजनक है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य सवाल गैस की कीमतों को डालर में तय किया जाना भी है जिससे डालर की कीमत बढ़ने पर बिजली वितरण कम्पनियों को रूपये में अधिक कीमत देनी पड़ती है। साथ ही गैस की कीमतों में 01 अप्रैल, 2014 से वृद्धि का आदेश होने के बाद वितरण कम्पनियों को नियामक आयोग को अब नये सिरे से टैरिफ प्रस्ताव भी देने पड़ेंगे क्योंकि लगभग सभी वितरण कम्पनियां गैस की पुरानी कीमत के आधार पर अपने प्रस्ताव पहले ही दे चुकी हैं जो अब आप्रासांगिक हो जायेंगे
उन्होंने आरोप लगाया कि गैस की कीमतों में वृद्धि से रिलायन्स समूह को सालाना 54000 करोड़ रूपये का अतिरिक्त फायदा होगा जबकि बिजली दरों में रू 02.00 से रू 02.50 प्रति यूनिट तक की वृद्धि हो जायेगी । उन्होंने कहा कि गैस की कीमतों में वृद्धि का इन्तजार कर रही रिलायन्स ने जानबूझ कर वित्तीय वर्ष 2013-14 में गैस आधारित बिजली घरों को समुचित मात्रा में गैस नहीं दी जिससे 21 हजार मेगावाट क्षमता के गैस आधारित बिजली घरों का उत्पादन प्रभावित हुआ। करार के अनुसार गैस न देने का रिलायन्स पर 1.005 अरब डालर का आर्थिक दण्ड भी लगाया गया किन्तु तब भी रिलायंस ने मध्यस्थता नोटिस दे दी थी और केंद्र सरकार ने दण्ड वसूलने के बजाय गैस कीमतें दोगुना करके रिलायन्स को उल्टे तोहफा दिया है जो अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है।

Girl friend से छेड़छाड़ की विरोध किया तो चाकू मारा देश को देंगे मजबूत सरकारः नरेन्द्र मोदी
लखनऊ के वाटर पार्क में छात्रा से छेड़छाड़, हमला यूपी में बूथ कैप्चरिंग रोकने में आयोग नाकामः मोदी
Leaders की love story एण्ड social media का आइना ओएसडी ने छोड़ा साथ live-in-relationship में आय तिवारी
रुद्रप्रयागः आज खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट रामदेव योग से अब शादी, हनीमून और मैरीज बयूरो का....
Digvijay ने Amrita से relationship स्वीकारी Extra-marital relationship:दिग्विजय सिंह को हो सकती है सजा

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET