U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

  खलीलाबाद में ट्रेन एक्सीडेंट, 12 की मौत, सौ से अधिक घायल
  बस्ती और खलीलाबाद के बीच मालगाड़ी से टकराई गोरखधाम एक्सप्रेस
Tags: Train accident in khalilabad, Gorakhdham express 12556 ,
Publised on : 26 May 2014  Time 12:50

 

 

बस्ती / संतकबीरनगर, 26 मई। दिल्ली से गोरखपुर जा रही ट्रेन नम्बर 12556  गोरखधाम एक्सप्रेस आज (सोमवार) सुबह करीब साढ़े दस बजे मालगाड़ी से टकरा गई। भीषण दुर्घटना में 12  यात्रियों की मौत हो गई है जबकि सौ से अधिक लोग घायल हैं। हताहतों और घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार गोरखधाम एक्सप्रेस यहां से छूटने का बाद खलीलाबाद की ओर जा रहे थी। उसे संतकबीरनगर जिले के चुरेब स्टेशन से रनथ्रू निकलना था। इसलिए ट्रेन ने स्पीड़ पकड़ ली थी। ट्रेन जब चुरेब स्टेशन पर पहुंची तो उस लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी जिससे होकर गोरखनाथ को निकलना था। जबतक चालक कुछ समझ पाता तब तक गोरखधाम मालगाड़ी में पीछे से जा भिड़ी। दुर्घटना इतनी भीषण थी गोरखधाम की छह बोगियां पटरी से उतर गईं। इससे करीब 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है अनेक लोग घायल हुए हैं। गोरखनाथ एक्सप्रेस वाया नई दिल्ली, लखनऊ होकर हिसार से गोरखपुर के बीच चलती है।

हादसे के बाद जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये। अधिकारियों के अनुसार हादसे में करीब 40 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 100 लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद स्टेशन अधीक्षक डीडी पांडेय फरार हो गया और राहत कार्य भी देर से प्रारम्भ हुआ। दुघर्टना के बाद गोरखपुर-लखनऊ रेलवे रूट बाधित हो गया। गोरखपुर और गोंडा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेनें रवाना कर दी गई हैं। हादसे के बाद रेल मार्ग बाधित होने के कारण कई गाड़ियां निरस्त कर दी गईं, जबकि कईयों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए।

घायलों को संत कबीर नगर के जिला अस्पताल में भरती कराया गया है। रेलवे की दुर्घटना राहत ट्रेन गोरखपुर तथा गोंडा से मौके पर पहुंच गई है। इसके साथ ही संत कबीर नगर जिले की पुलिस तथा प्रशासन के लोग भी मौके पर हैं। बस्ती के कमिश्नर व संतकबीर नगर के जिलाधिकारी भरत लाल भी मौके पर पहुंच गए। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के अधिकारी और लखनऊ के डीआरएम भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार गोरखधाम के लोको पायलट ने सिग्नल ओवरशूट किया। मालगाड़ी को लूप लाइन पर खड़ा होना था, लेकिन उसे मेन लाइन पर खड़ा कर दिया गया। इस बीच गोरखधाम एक्सप्रेस लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरी। लोको पायलट ने यह मानते हुए कि लाइन क्लियर है, रेड सिग्नल को नजरअंदाज किया और गोरखधाम एक्सप्रेस सीधे मालगाड़ी से जा टकराई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उप्र के राज्यपाल बीएल जोशी ने भी दुर्घटना पर शोक जताया है।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रेल दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

रेलवे प्रशासन गोरखपुर में 0551-2204893, लखनऊ में 0522-2288890, 0522-2635639, 09794830974, गोण्डा में 05262-222330,ं बस्ती में 05542-285515, फैजाबाद में 05278-222602, बाराबंकी में 05248-221680, हिसार में 01662-272953, भिवानी में 01664-243565, बीकानेर में 0151-2544764, रोहतक में 09717632785, नई दिल्ली में 011-23341074, 22280 हेल्प लाइन नम्बर जारी किए हैं।

हादसे के बाद निरस्त गाड़ियां

1. 55028 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी
2. 55027 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी
3. 02527 गोरखपुर-आनन्द बिहार प्रीमियम विषेष गाड़ी

यात्रा मार्ग में निरस्त (शार्ट टर्मिनेषन)

15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस की यात्रा गोरखपुर में समाप्त कर उसे 15204 एक्सप्रेस के रूप में गोरखपुर से बरौनी के लिये चलाया जायेगा। इन गाड़ियों की यात्रा गोरखपुर से लखनऊ के बीच निरस्त रहेगी।

1. 12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को गोण्डा में निरस्त कर दिया गया है और यह गाड़ी गोण्डा-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
2. 12532 लखनऊ-गोरखपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस को बस्ती में निरस्त किया गया है और यह गाड़ी बस्ती-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी ।


मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

1. 15609 न्यू तिनसुकिया-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस को वाया भटनी-वाराणसी-लखनऊ के मार्ग से

2. 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस को वाया
भटनी-वाराणसी-लखनऊ के मार्ग से

3. 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति को वाया छपरा-बलिया-वाराणसी-लखनऊ के मार्ग से

4. 19038 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस को वाया मऊ-शाहगंज-अयोध्या-मनकापुर-गोण्डा-लखनऊ के मार्ग से

5. 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस को वाया मऊ-वाराणसी-लखनऊ के मार्ग से

6. 15273 रक्सौल - दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस को वाया गोरखपुर - मऊ - षाहगंज - अयोध्या-मनकापुर-गोण्डा-सीतापुर कैण्ट के मार्ग से

7. 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस को वाया मनकापुर-अयोध्या - षाहगंज - मऊ - बलिया-छपरा के मार्ग से

8. 13020 काठगोदाम - हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को वाया मनकापुर-अयोध्या-षाहगंज-मऊ- गोरखपुर-छपरा के मार्ग से

9. 19039 बांद्रा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को वाया मनकापुर-अयोध्या-षाहगंज-मऊ-गोरखपुर-
पनियहवां के मार्ग से
10. 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस को वाया मनकापुर- अयोध्या- षाहगंज- मऊ-
बलिया-छपरा के मार्ग से
11. 12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस को वाया मऊ-वाराणसी-इलाहाबाद-कानपुर के
मार्ग से
12. 12553 बरौनी-नई दिल्ली वैषाली एक्सप्रेस को वाया गोरखपुर-मऊ- वाराणसी-इलाहाबाद-कानपुर के मार्ग से
13. 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द बिहार सप्तक्राती एक्सप्रेस को वाया गोरखपुर- मऊ- वाराणसी-

लखनऊ- मुरादाबाद के मार्ग से

14. 11016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुषीनगर एक्सप्रेस को वाया गोरखपुर-मऊ-वाराणसी-इलाहाबाद-कानपुर मार्ग से
15. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को वाया गोरखपुर-मऊ-षाहगंज-अयोध्या-मनकापुर-गोण्डा के मार्ग से
16. 15209 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को वाया छपरा-मऊ-षाहगंज-लखनऊ-मुरादाबाद के मार्ग से
17. 14673 जनयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस को वाया छपरा-मऊ-षाहगंज-लखनऊ-मुरादाबाद
क्े मार्ग से
18. 04606 अमृतसर - समस्तीपुर विषेष गाड़ी को वाया सीतापुर कैण्ट-लखनऊ-वाराणसी- बलिया-छपरा के मार्ग से
19. 05518 अम्बाला-सहरसा विषेष गाड़ी को वाया सीतापुर कैण्ट-लखनऊ-वाराणसी-बलिया-छपरा के मार्ग से
20. 05530 आनन्दबिहार-जयनगर विषेष गाड़ी को वाया सीतापुर कैण्ट- लखनऊ- वाराणसी-बलिया-छपरा के मार्ग से


रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

0551-2204893

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET