|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
  News  
 
बांकेबिहारी मंदिर के गोस्वामियों ने सिपाही को पीटा
  • सिपाही ने दर्ज कराई पांच के विरुद्ध एफआईआर, एक गिरफ्तार

Tags: #U.P Samachar Sewa ,
Publised on : 2021:05:23     Time 20:45

मथुरा, 23 मई 2021 ( उ.प्र.समाचार सेवा)। बांकेबिहारी मंदिर के समीप परिक्रमा मार्ग में शनिवार रात को एक सिपाही से बांकेबिहारी मंदिर के गोस्वामियों सहित पांच लोगों ने मारपीट कर दी और जातिसूचक शब्द कहे। सिपाही ने वृंदावन कोतवाली में गोस्वामी सहित पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने बीती रात ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से बाँकेबिहारी मंदिर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। रिफाइनरी थाने में तैनात सिपाही होराम शनिवार रात को बाँकेबिहारी पुलिस चैकी में रखे अपने बक्से से कपड़े लेने के लिए आया था। तभी रास्ते में बाँकेबिहारी मंदिर के सेवायत नैन गोस्वामी पुत्र पन्नालाल, मोन्टू गोस्वामी उर्फ शोभित गोस्वामी, खोनी गोस्वामी पुत्रगण श्यामबिहारी गोस्वामी और उनके दो साथी गजेन्द्र एवं राकेश उर्फ राजेश शर्मा का सामना वर्दी पहने सिपाही होराम से हो गया। सिपाही का आरोप है कि सभी पांचों ने एक राय होकर सिपाही के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्द देते हुए गालीगलौज की है। मारपीट से घायल सिपाही कोतवाली पहुंचा और पांचों आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में रात में ही कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस बीच इनमें से एक आरोपी राजेश उर्फ राकेश पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी तांगा स्टेंड पत्थरपुरा को गिरफ्तार कर लिया। विवाद में शामिल सिपाही होराम पहले बाँकेबिहारी पुलिस चैकी पर तैनात था। कोतवाली प्रभारी शशिप्रकाश शर्मा ने बताया सिपाही के साथ बाँकेबिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वमियां के बीच हुई मारपीट के मामले में पांच लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। इसमें एक आरोपी राकेश उफ राजेश को गिरफ्तार कर लिया है बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
 

 
 
   
 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET