U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
  News  
 

   

Home>News 
नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने कराई व्यापार मण्डल अध्यक्ष और उनके भाई की हत्या
Tags:
Publised on : 2011:08:11       Time 22:00                 Update on  2011:08:11       Time 22:00    

फैजाबाद, 11 अगस्त। (उत्तर प्रदेश समाचार सेवा) Faizabad ,August, 11, U.P.Samachar Sewa. गोसाईंगंज में हुई दो सगे भाइयों की हत्या नगर पंचायत के चुनाव की प्रतिद्वन्दिता का परिणाम थी। हत्याकाण्ड के आरोप में गिरफ्तार नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने खुलासा किया है कि उसने ही व्यापार मण्डल के अध्यक्ष और उसके भाई की हत्या सुपारी देकर करायी थी। क्योंकि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होने वाले थे। इससे उनकी मां की अध्यक्षी को खतरा हो सकता था।
पुलिस ने उक्त हत्याकाण्ड का रहस्योद्धाटन करते हुए बताया है कि 3 अगस्त को थाना गोसाईगंज क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा व्यवसायी राजेश कुमार जायसवाल उम्र 42वर्ष व रमेश कुमार जायसवाल उम्र 40वर्ष, निवासी कस्बा की सुबह मार्निंग वाक करते समय राम बली नेशनल इण्टर कालेज परिसर में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी । एसओजी टीम व थाना गोसाईगंज की पुलिस द्वारा आज पांच अभियुक्तों शेखर जायसवाल, अभिजीत उर्फ चुनमुन, मिन्टू सिंह उर्फ विजय विम सिंह, अनुज कुमार शर्मा उर्फ सिन्टू वर्मा व सुमित तिवारी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल बरामद हुई ।
पूछताछ पर प्रकाश में आया है कि अभियुक्त शेखर जायसवाल की मॉ श्रीमती तारादेवी नगर पंचायत अध्यक्ष है और मृतक राजेश कुमार जायसवाल कस्बा गोसाईगंज के व्यापार मण्डल के अध्यक्ष थे । जो वर्तमान समय में नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लडने की तैयारी में थे । इनकी ख्याति जनता में काफी बढ गयी थी, इसीलिए रास्ते से हटाने के लिये शेखर जायसवाल व अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों ने साजिश रच कर दोनों भाईयों की हत्या संतोष सिंह उर्फ बंटी निवासी मलवनिया थाना महरूआ जनपद अम्बेडरकरनगर व आदित्य प्रताप सिंह उर्फ पिन्कू निवासी तेहरिया थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर को सुपारी देकर करायी है।
उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों शूटर पांच अगस्त को दिल्ली में थाना कश्मीरी गेट में 25 आर्म्स एक्ट के अभियोग में जेल गये है। इनसे दिल्ली पुलिस और फैजाबाद पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी, तो इन्होंने सुपारी लेकर हत्या किया जाना स्वीकार करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को घटना में सम्मिलित होना बताया।
दुर्घटनाओं में सात लोगों की मृत्यु, 11 घायल
लखनऊ, 11 अगस्त। (उप्रससे)। प्रदेश के महामायानगर और बिजनौर जिलों में हुई दुर्घटनाओं में सात लोगों की मृत्यु हो गई तथा 11 लोग घायल हो गए। घायलों को जिलों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जनपद महामायानगर के थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरौस के पास ट्रक नं. यूपी-06सी-0156 व डीसीएम नं. आरजे-11सीए-3660 में टक्कर हो गयी। इससे डीसीएम चालक सूरजभान उम्र 26वर्ष, निवासी बुन्दूकटरा, थाना सदरबाजार, जनपद आगरा व संजय उर्फ संजू उम्र 20वर्ष, निवासी कानूनगोयाल, कस्बा व थाना फरीदपुर, जनपद बरेली की मृत्यु हो गयी तथा 04 लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दौलताबाद में टेम्पो नं0 यूपी-42सी-0169 व टैंकर नं0 यूपी-7सी-9602 में आपने सामने से टक्कर हो गयी । जिससे टेम्पो में सवार 5 व्यक्तियों आजमगढ उम्र 25 वर्ष निवासी बहमुल्ला कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर, 2-श्रीमती फराना उम्र 36 वर्ष पत्नी वाजिद, श्रीमती गुदिया उम्र 50 वर्ष पत्नी मुन्ने, अफरीन उम्र 2 वर्ष पुत्री वाजिद निवासीगण अकबराबाद थाना कोतवाली देहात व सुरेन्द्र उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पहनाहीमपुर थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर की मौके पर मृत्यु हो गयी । 7 लोग घायल हो गये हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं ।
मकान गिरने से तीन की मृत्यु
गाजीपुर, 11 अगस्त। (उप्रससे)। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आज एक कच्चा मकान गिर जाने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया।
थाना दिलदारनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पचोखर में दयाशंकर का कच्चा मकान अधिक वर्षा के कारण गिर गया। इससे श्रीमती सुभागी विश्वकर्मा उम्र 65वर्ष, श्रीमती गीता उम्र 26वर्ष व कु0रीता उम्र 17वर्ष की मृत्यु हो गयी तथा गोविन्द 08वर्ष घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमनिया में भर्ती कराया गया।
बदमाशों ने महिला की हत्या की
गाजीपुर, 11 अगस्त। (उप्रससे)। लूटपाट के इरादे से घर में बदमाशों ने बीती रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक व्यक्ति को घायल कर दिया।
थाना सादियाबाद क्षेत्रान्तर्गत युसुफपुर निवासी श्रीमती प्रियंका द्विवेदी के घर में अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से घुसकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी एवं उनके घर में बने मंदिर के पुजारी हरिप्रसन्न द्विवेदी पुत्र राम चन्द्र को गोली मारकर घायल कर दिया ।
नोएडा में दिन दहाड़े पौने पांच लाख की लूट
गौतमबुध्दनगर, 11 अगस्त। (उप्रससे)। नोएडा में सक्रिय बदमाशों ने आज दिन दहाड़े एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से चाल लाख पिच्चासी हजार रूपये लूट लिये। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
थाना सूरजपुर क्षेत्र अन्तर्गत उद्योग बिहार स्थित तेजा गुर्जर पेट्रोल पंप के मैनेजर करीब पौने ग्यारह बजे बैग में 4 लाख 85 हजार रूपया लेकर मोटर साइकिल से एसबीआई में जमा करने हेतु पेट्रोल पम्प से निकले । तभी सडक पर आल्टो कार सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह पेड़ से टकरा गये और उनका रूपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये । घायल मैनेजर संसार को उपचार हेतु कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
 

Summary:
News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com   up_samachar@sify.com

 

 
   
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET