|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
  News  
 
प्रो.रघुवीर सिंह टीएमयू के नए कुलपति
Tags: Moradabad News, Prof Raghuveer, vc TMU
Publised on : 2020:10:26      Time 21:18    Last  Update on  : 2020:10:26      Time 21:18

TMU MORADABAD VC RAGHUVEERमुरादाबाद, 26 अक्टूबर 2020 ( उ.प्र.समाचार सेवा)। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के प्रो.रघुवीर सिंह नए कुलपति होंगे। प्रो.सिंह ने बतौर वीसी आज विधिवत कार्यभार संभाल लिया है। नए कुलपति को 23 बरसों का लंबा शैक्षणिक अनुभव है। यूनिवर्सिटी आॅफ मुम्बई से 92 में एमबीए उत्तीर्ण प्रो.सिंह ने यूनिवर्सिटी आॅफ राजस्थान से 1999 में पीएचडी की है। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने प्रो.सिंह को नई जिम्मेदारी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है, नए कुलपति के नेतृत्व में एकेडमिक्स वातावरण और मजबूत होगा। यूनिवर्सिटी शैक्षणिक क्षेत्र में नए आयाम तय करेगी। ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन ने प्रो.सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा, टीएमयू रिसर्च, पेटेन्ट, इंनोवेशन, इंटरनेशनल सेमिनार्स, एमओयू सरीखे कामों को लेकर बेहद संजीदा है। उन्होंने विश्वास जताया, प्रो.सिंह का लंबा अनुभव टीएमयू के लिए मील का पत्थर साबित होगा। फाउंडर वीसी प्रो.आरके मित्तल और प्रो.आरके मुदगल के बाद तीसरे कुलपति होंगे।
उल्लेखनीय है, प्रो.सिंह यूनिवर्सिटी की रीति और नीति से वाकिफ हैं। उन्होंने अक्टूबर 2018 में बतौर प्रोवीसी तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में ज्वाइन कर लिया था। 14 फरवरी, 2020 को प्रो.मुदगल की विदाई के बाद प्रो.सिंह कार्यवाहक वीसी बनाए गए। अब आठ माह के बाद प्रो.सिंह को 26 अक्टूबर, सोमवार को बतौर कुलपति बना दिया गया है। रजिस्ट्रार डाॅ.आदित्य शर्मा, ज्वाइंट रजिस्ट्रार डाॅ.पीएन अरोरा, ज्वाइंट रजिस्ट्रार डाॅ.वैशाली ढींगरा आदि ने बधाई देते हुए बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर वीसी कार्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा। उल्लेखनीय है, प्रो.सिंह की विशेषताओं-एडमिशन, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट के अलावा आउटकम बेस्ड एजुकेशन-ओवीई भी शुमार है। प्रो.सिंह ने करीब दो दशक तक देश के जाने-माने मैनेजमेंट इंस्टीटयूट्स को भी अपना सफल नेतृत्व दिया है। यूनिवर्सिटी के और निदेशकों, प्राचार्यों, एचओडी के संग-संग मेडिकल हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के आला प्रबंधन और डाॅक्टरों ने उन्हें बधाई दी है।
 

 
 
   
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET