U.P. Web News
|

Article

|
|
BJP News
|
Election
|
Health
|
Banking
|
|
Opinion
|
     
   News  
 

   

सनकी प्रेमी ने पूर्व गर्लफ्रेंड को पीटा
Tags: Modinagar
Publised on : 24 November 2016,  Last updated Time 21:19

मोदीनगऱ, 24 नवम्बर 2016। (उ.प्र.समाचार सेवा)। कोतवाली क्षेत्र में गुरूद्वारा रोड पर एक एक सनकी युवक ने अपने पूर्व गर्लफ्रेंड को किसी दूसरे युवक के साथ देखकर युवती के साथ मारपीट की।जानकारी के अनुसार नितिन नाम के युवक जो गुरूद्वारा रोड पर दुकान करता है कि दोस्ती एक युवती के साथ जो कि बाद में टूट गई।कल दोपहर युवती अपनी किसी परिचित युवक के साथ गुरूद्वारा रोड से गुजर रही थी तो उसे देखकर नितिन दुकान से बाहर आ गया।और युवती को दूसरे युवक के साथ देखकर हंगामा करने लगा।जब युवती ने विराध किया तो नितिन ने उसके साथ मारपीट की।युवती के साथ मारपीट की खबर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।पीडित युवती ने नितिन की शिकायत स्थानीय चौकी में की जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने युवक को गिरफतार कर लिया।

पुराने नोट चलने के आखिरी दिन रहा अफरातफरी का माहौल
बैको के अलावा सरकारी संस्थानों रही भारी भीड़
मोदीनगर।8 नवबर को प्रधानमंत्री द्वारा पुराने बडे नोटो को चलन से बाहर से किए जाने के घोषणा के बाद आम जनता में फैली अफरातफरी को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने सरकारी संस्थानो के अलावा चुनिंदा स्थानों में पुराने नोटों के चलाए जाने की अंतिम तिथि 24 नवंबर तक बडा दी गई थी।इसलिए पुराने नोटो की अंतिम तिथी होने के चलते लोगों में काफी अफरातफरी का माहौल व्याप्त रहा।और पुराने नोटो को चलाने के लिए लोग सरकारी संस्थानो की लाइनां में लगे हुए दिखाई दिए।जिसके परिणाम स्वरूप विद्युत विभाग से लेकर दूसरे सरकारी संस्थानों में भारी भीड रही है।बतादें कि चुनिंदा सस्थानो में पुराने नोटो के प्रचलन में होने के चलते अभी तक बाजार मे सीमित मात्रा में ही सही लेकिन पुराने नोटां में लेनदेन हो रहा था।लेकिन अब जनता पूरी तरह से नई नकदी पर निर्भर हो गई है।जैसा कि ज्ञात है कि नई नकदी अभी सीमित मात्रा में उपलब्ध है।इसलिए पूरी संभावना है कि आने वाले दिनां में बैको के सामने लगी लाईनों में और वृद्धि होगी।घरेलू महिला शलू त्यागी ने बताया अभी तक पुराने नोटो को लेकर जो थोडा बहुत विश्वास था वो भी आज का दिन बीतने के साथ पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।और पुराने 500 और हजार के नोट बैको के अलावा आम आदमी के लिए पूरी तरह से बेकार हो गए है।
500 के नोट की कमी ने बढाया संकट
मोदीनगर।भले ही सरकार ने नोटबंदी के 2 दिन बाद ही 2000 का नया नोट बैकों में उपलब्ध करा दिया था।और नए नोटो को हाथां में लेकर लोगां ने लाखां की संख्या में फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करी।लेकिन यदि वर्तमान मौद्रिक अवस्था की पडताल करें तो 2000 का नया नोट फोटो खिचाने के अलावा किसी और काम मेें नही आ पा रहा है।क्योकि 2000 नोटा को खुलाने के लिए 500 के नए नोट बाजार मे अभी भी मौजूद नही है।और 100 को नोट सीमित संख्या होने के चलते ऐसा कर पाने मे समर्थ नही है।ऐसे मे 2000 का नोट बड़ी खरीदरारियों के लिए इस्तेमाल होने वाला हुंडी पत्र मात्र होकर रह गया है।

शादी के नाम पर झांसा देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप
मोदीनगर।कोतवली क्षेत्र में एक महिला ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार जेपीनगर गजरौला निवासी एक महिला ने आरोप लगाया है कि करीब 4 माह पूर्व योगेश नाम का व्यक्ति उसे शादी करने के नाम पर उसे उसके घर से भगा लाया था।लेकिन मोदीनगर में आकर तहसील बंद होने का बहाना करके शादी की बात को टाल दिया।तब से लेकर महिला उक्त व्यक्ति के साथ रह रही थी।महिला के अनुसार कुछ दिन पूर्व शादी करने के नाम पर दोनों के बीच जमकर झगडा हुआ।झगडे के अगले दिन योगेश उसे छोडकर भाग गया।महिला ने उसके योगेश नाम के व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

नवनीत सहगल सड़क हादसे में घायल Mayawati: पिछड़ापन दूर करने के लिए पूर्वांचल राज्य बनाए भाजप
विकास का पैसा सपा नेताओं के घर में पहुंचाः अमित शाह अतिपिछड़ों का सर्वाधिक नुकसान मुलायम सिंह यादव ने किया
Share as:  

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET