|
|
|
|
|
|
|
|
|
Election

Photo feature
 
Entertainment
 
Kaitrina Kaif
 
Aisvarya Rai
 
Anuska Sarma
 
Namitha
 
Special
 
Photo News
 
Health
 
History
 
Assambly
 
Education
 
Gov. Data

 

 

क्वारंटीन अवधि के बाद योग्यता के आधार पर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दे कार्यदायी संस्थाएँ - जिलाधिकारी

सीतापुर , 01 जून 2020 ( U.P.Samachar Sewa) > जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में शाम जनपद में निर्माण कार्यों से सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की एवं कार्यों में कोरोना से बचाव से सम्बंधित निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता भी समय समय पर देखी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले श्रमिकों को क्वारंटीन अवधि पूर्ण होने पर उनकी योग्यता के आधार पर सेवायोजित किया जाय। बैठक के दौरान जिलाविकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।योजनाओं की प्रगति के विषय में नियमित रूप से जानकारी उपलब्ध कराने के विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में शनिवार को बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए की जा रही कार्यवाहियों के साथ साथ लाकडाउन के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति से नियमित रूप से अवगत कराएं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने मनरेगा कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिए कि कार्य के दौरान कहीं पर भी विवाद की स्थिति न बने, सम्बंधित अधिकारी इस पर सतर्क दृष्टि रखे। जिलाधिकारी ने सार्वजानिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत माह जून 2020 में 01 जून 2020 से 11 जून 2020 तक वितरित होने वाले राशन के वितरण हेतु व्यापक प्रबंध किये जाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। उन्होंने बताया कि माह जून 2020 में दिनांक 01-06-2020 से दिनांक 11-06-2020 तक उचित दर दुकानो पूर्व की भांति सभी अन्त्योदय कार्डधारको को, ऐसे पात्र गृहस्थी कार्डधारक जो सक्रिय मनरेगा जॉब कार्ड धारक, श्रम विभाग पंजीकृत या नगर पंचायतध्नगर पालिका में दिहाड़ी मजदूर के रूप में पंजीकृत हो, को निःशुल्क वितरण किया जायेगा। राशन कार्ड में दर्ज किसी एक यूनिट का उपरोक्त पंजीकरण होने पर पूरे कार्ड का खाद्यान निःशुल्क होगा। वितरण के समय कार्ड धारको को मनरेगा जॉब कार्ड/श्रम विभाग/नगर निकाय में पंजीकरण का प्रमाण पत्र उचित दर दुकान पर लाना होगा। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए, एक दूसरे से न्यूनतम एक मीटर की दूरी बनाये रखेगे। उन्होंने निर्देश दिए कि ई-पॉस मशीन का प्रयोग करने से पूर्व एवं पश्चात् कार्डधारक अपने हाथ साबुन/सेनेटाइजर से धोये। इसके साथ ही उचित दर विक्रेता, ई-पॉस मशीन में अगूठा लगाये जाने वाले स्थान को प्रत्येक प्रमाणीकरण के बाद सेनेटाइज करेगे तथा दुकान पर कम से कम एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाकर वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया की उक्त अवधि में प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी कार्डधारकों अस्थायी, को 03 कि0ग्रा0 गेहूँ, 02 कि0ग्रा0 चावल प्रति यूनिट तथा 01 कि0ग्रा0 प्रति कार्ड चना निःशुल्क वितरित कराया जायेगा। प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी कार्डधारको अस्थायी, को ओ0टी0पी0 आधरित प्राक्सी ट्राजेक्शन के माध्यम से खाद्यान्न वितरित कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रावसी/अवरूद्ध प्रवासी कार्डधारको का ई-पॉस पर बायोमैट्रिक नही कराया जाना है। बैठक के दौरान जिलाविकास अधिकारी ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गए मास्क शासन द्वारा निर्धारित की गई दर पर पुलिस विभाग के माध्यम से जनता को उपलब्ध कराये जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराये। बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, सीएमओ डा अलोक वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-----------------------
आखिर पुलिस की मंशा हो गयी फेल और दर्ज करना पड़ा मुकदमा
मिश्रित- सीतापुर(उ0प्र0 समाचार सेवा)। बीते 4 वर्षों से अंतरजातीय प्रेम प्रसंग में फंसे युवक के सारे मंसूबे उस समय चकनाचूर हो गए जब प्रेयसी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद दोनों का कथित विवाह कराने की व्यूह रचना शुरू की। मामला मीडिया के संज्ञान में आने पर पीड़िता से तहरीर बदलवा कर देर रात रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई, लेकिन 3 दिन बाद समाचार लिखे जाने तक आरोपी युवक कोतवाली में ही मेहमान नेवाजी का लुफ्त उठा रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निवासी एक युवती का प्रेम प्रसंग मछरेहटा थाना क्षेत्र के 1 गांव निवासी गैर बिरादरी के एक युवक से बीते 4 वर्षों से चला आ रहा था। इसी बीच युवती के परिवार जनों ने उसका विवाह सीतापुर शहर के एक मोहल्ला निवासी सजातीय युवक के साथ कर दिया। ससुराल जाने के कुछ समय बाद ससुराली जनों से विवाहिता और उसके परिवारी जनों के बीच कुछ खटपट हो गई और विवाहिता यहां अपने माता-पिता के साथ आकर रहने लगी और मछरेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी उपरोक्त गैर बिरादरी के युवक से फिर उसका प्रेमालाप शुरू हो गया। इसी बीच वह गर्भवती भी हुई। जिसका युवक ने गर्भपात करा दिया और शादी करने के सब्जबाग संजोए दोनों फिर प्रेमालाप में मशगूल हो गए और प्रेम की पैगे बढ़ाते रहे। इसे दुर्भाग्य कहें या कुदरत की ना मंजूरी गैर बिरादरी के युवक ने गैर बिरादरी की पूर्व विवाहिता युवती के साथ विवाह करने से इनकार कर दिया। प्रेमी द्वारा अंतरजातीय विवाह करने से इनकार करने पर नाराज युवती ने बीते 26 मई को एक तहरीर मिश्रित पुलिस को देकर रिपोर्ट दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई। जिस पर पुलिस ने 28 मई को युवक को अपनी गिरफ्त में कैद कर लिया, चूंकि मामला मिश्रित कस्बे से भी जुड़ा हुआ था इसलिए मिश्रित कस्बा इंचार्ज अमित दुबे की सक्रियता ने अपना रंग दिखाना शुरू किया और किसी दलाल के माध्यम से हुए तय तोड़ के चलते पुलिस बीते 28 मई को दोनों का कथित विवाह कराने की भूमिका रचने लगी। सूत्र बताते हैं कि युवक के परिजन और युवक विवाह के लिए रजामंद नहीं थे। दूसरी तरफ यही हाल युवती के परिजनों का भी था, तभी मामला मीडिया के संज्ञान में आ गया और पुलिस द्वारा रची जाने वाली सारी भूमिका फेल हो गई। मजबूरन देर रात पुलिस ने अपना दामन बचाने के लिए पीड़िता से मनमाफिक तहरीर बदलवाकर अपराध संख्या 254/20 पर धारा 376ए, 506 और अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम 3-2(वी) में आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करके पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण भी करा लिया, लेकिन विडंबना का विषय यह है कि रिपोर्ट दर्ज होने के पहले ही पुलिस की गिरफ्त में फंसा युवक रिपोर्ट दर्ज होने के 3 दिन बाद इस समाचार के लिखने तक पुलिस की दूषित नीतियों के चलते कोतवाली पर ही मेहमान नवाजी कर रहा है। वहीं बिडम्बनाओ के चलते महिला सुरक्षा और उनके सशक्तीकरण वाले दावे की भी खुलेआम धज्जियां उड़ रही थी। मामले में जानकारी करने के लिए जब मिश्रित कस्बा इंचार्ज अमित दुबे से दूरभाष पर दो बार संपर्क करने का प्रयास किया गया तो तो उन्होंने कॉल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।

कुण्ड के जहरीले जल में मर गयी मछलियां
मिश्रित-- सीतापुर(उ0प्र0 समाचार सेवा)। महर्षि दधीच की पौराणिक वसुंधरा के नाम से सुविख्यात यहां नगर की धर्म धरती पर स्थित दधीच कुंड तीर्थ का जल प्रदूषित और जहरीला होने के कारण आज रविवार को लगभग 1 कुंतल से अधिक मछलियां प्रशासनिक उदासीनता के चलते एक बार फिर काल कलवित हुई हो गई जबकि बीते वर्ष में भी तीर्थ कुंड का जल प्रदूषित और जहरीला होने के कारण हजारों की संख्या में मछलियां मर चुकी है मामले में उप जिलाधिकारी राजीव पांडे का कहना है कि नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को तीर्थ की साफ-सफाई कराने के साथ ही दवा डलवाने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं इतना ही नहीं तीर्थ कुंड में मछलियां मरने की सूचना पर पहुंचे नगर पालिका के कर्मचारियों ने मरी मछलियों को पानी से बाहर निकलवाकर एक ट्राली में लादकर उन्हें कहीं नदारत करवा दिया यह मरी मछलियां कहां जाएंगी और इनका क्या होगा इसको कोरोना काल में कुछ कहा नहीं जा सकता पूछने पर मौजूद नगर पालिका कर्मियों ने कोई सटीक जवाब नहीं दिया फिलहाल तीर्थ कुंड में हजारों की संख्या में एक बार फिर मछलियों के मरने से धर्मावलंबियों में आक्रोश के स्वर मुखर होने लगे हैं जिला प्रशासन और प्रदेश शासन को जांच कराकर इस ओर गंभीरता से पहल करने की आवश्यकता है ताकि धर्मावलंबियों की आस्था को जहां ठेस न पहुंचे वहीं तीर्थ कुंड के जल में मछलियां सुरक्षित तरह से रह सकें।
 

         

 

 
»
Lord Budha  
»
 About Us  
»
U.P.Police  
»
Tour & Travels  
»
Relationship  
 
»
Rural  
»
 News Inbox  
»
Photo Gallery  
»
Video  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
 Find Job  
»
Our Team  
»
Links  
»
Sitemap  
 
»
Blogs & Blogers  
»
 Press,Media  
»
Facebook Activities  
»
Art & Culture  

»

Sitemap  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET

 

Send mail to upsamacharseva@gmail.com with questions or comments about this web site.
Copyright © 2019 U.P WEB NEWS
Last modified: 05/21/20