|
|
|
|
|
|
|
|
|
Election

Photo feature
 
Entertainment
 
Kaitrina Kaif
 
Aisvarya Rai
 
Anuska Sarma
 
Namitha
 
Special
 
Photo News
 
Health
 
History
 
Assambly
 
Education
 
Gov. Data

 

सीतापुर में आठ प्रवासी मजदूरों को निकला कोरोना

बिसवां-सीतापुर , 17 मई 2020 उत्तर प्रदेश समाचार सेवा  >   प्रवासी कामगार मजदूरों का विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में अपने अपने घरों के लिए वापसी से जँहा शासन प्रशासन हलकान है वंही इन सभी को कोरोना वायरस परीक्षण के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा चैदह दिनों के लिए क्वारन्टीन करने के लिए विभिन्न जगहों में रखा गया है । जिससे मेडिकल परीक्षण के उपरांत ही इन सभी कामगारों को घर जाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जा रही है । जिससे अन्य लोगो को इस संक्रमण से बचाया जा सके । वंही कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए नगर के सरस्वती बालिका इंटर कालेज में अड़तीस लोगो को क्वॉरेंटाइन के लिए रख गया था जिनमे छब्बीस संदिग्ध लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था । जिनमे आठ लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से नगर में एक बार फिर हड़कंप मच गया । बकौल नगर स्वास्थ्य अधीक्षक की माने तो ये सभी कामगार मजदूर उदय पुर के राजस्थान से आये थे ।जिनमें चार रेवसा के सेमरीपुरवा ,दो ग्राम भीटना पुरवा तथा एक क्योताना व एक बिसवां के निवासी है । उप जिलाधिकारी की निगरानी में तीनों मरीजों को एंबुलेंस से खैराबाद के एल वन हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया गया जहां इनकी सघन चिकित्सीय निगरानी में डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया । गौरतलब हो कि नगर के सरस्वती बालिका इंटर कालेज में नव मई से यह लोग क्वॉरेंटाइन किए गए थे । इसके चलते नगर एवं आसपास के क्षेत्र में एक बार फिर से सनसनी फैल गई। बता दे स्थानीय प्रशासन क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की खाने-पीने एवं स्वास्थ्य जांच को लेकर दिन रात एक किए हुए हैं । वहीं उप जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक समर बहादुर सिंह के द्वारा पूरे क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर जहां लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है ।वहीं प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय के द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है ।

प्राइवेट नर्सिंग होम संचालक अनुमति प्राप्त करने हेतु जमा करायें चेकलिस्ट
सीतापुर(उ0प्र0 समाचार सेवा)। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में प्राइवेट नर्सिंग होम के सुरक्षित संचालन हेतु सम्बन्धित समस्त संचालकों को आदेशित किया है कि वह निर्धारित चेकलिस्ट भरकर संबंधित एम0ओ0आई0सी0 के पास जमा करायें। उन्होंने बताया कि चेकलिस्ट के आधार पर संबंधित एम0ओ0आई0सी0, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी की टीम द्वारा नर्सिंग होम का निरीक्षण किया जायेगा तथा आख्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को दी जायेगी, जिसके आधार पर संचालन की अनुमति निर्गत की जायेगी। संचालन करने से पूर्व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर नर्सिंग होम के कार्यरत पूरे स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे नर्सिंग होम का नियमित तौर पर निरीक्षण संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।

कानून-व्यवस्था कायम रखने हेतु जिले में 46 सेक्टरवार मजिस्ट्रेट तैनात
सीतापुर(उ0प्र0 समाचार सेवा)। अपर जिला मजिस्ट्रेट विनय कुमार पाठक ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19),संक्रमण को च्ंदकमउपब घोषित करने तथा उ0प्र0 शासन, राजस्व अनुभाग-11 के शासनादेश दिनांक 24 मार्च, 2020 द्वारा भारत सरकार के आपदा प्रबन्धक अधिनियम-2005 धारा-2 की उपधारा (जी) के अंतर्गत कोविड-19 के कारण फैल रही महामारी को आपदा घोषित किये जाने के कारण इस संदर्भ में उत्पन्न स्थिति के प्ररिप्रेक्ष्य में केन्द्र सरकारध्राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण देशध्प्रदेश में निर्गत निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में कानून-व्यवस्थाध्शॉति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनांक-18 मई 2020 से 25 मई 2020 तक 46 अधिकारियों (सूची संलग्न) को सेक्टरवार मजिस्ट्रेट आन ड्यूटी नियुक्त किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि उपरोक्त समस्त नामित मैजिस्ट्रेटस अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त अवधि में विशेष परिस्थितियों के अतिरिक्त अन्य किसी कारण से कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी राशन वितरण की दुकानों, मेडिकल स्टोर्स, किराना स्टोर्स एवं फल, सब्जी, दूध आदि के दुकानों पर भीड़ एकत्र न होने पाये। नामित मैजिस्ट्रेट्स अपने-अपने थाना क्षेत्रों के ग्रामों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों यथा प्रधान, कोटेदार आदि का नाम एवं उनके मोबाईल नम्बर अपने पास सुरक्षित रखेगें तथा समय-समय पर उनसे यह सूचना एकत्रित करेंगे कि उनके क्षेत्र में विदेश अथवा गैर जनपदध्महानगर से वापस आकर व्यक्ति रह तो नहीं रहे हैं, विदेशध्बाहर से आने वालों की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेटध्क्षेत्राधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी, सीतापुर के सूचित करेंगे। भ्रमण के दौरान यदि कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है जिसमें कोरोना से ग्रसित होने के लक्षण प्रदर्शित होते हैं तो उसकी सूचना भी अविलम्ब उपरोक्त अधिकारियों को उपलब्ध करायेगें। यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी किराना व्यापारीध्आवश्यक वस्तु विक्रेताध्दूध विक्रेता आदि नियत मूल्य से अधिक मूल्य पर किसी भी आवश्यक वस्तु अथवा मेडिसिन आदि की बिक्री नहीं करेगा और न ही आवश्यक वस्तुओंध्मेडिसिन आदि का संचय अथवा कालाबाजारी करेगा। यदि कोई व्यवसायी इस प्रकार के कृत्य करता हुआ पाया जाये, तो उसके विरूद्ध सुसंग धाराओं में कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये। उक्त अवधि में अफवाहों पर निगरानी रखते हुए अनर्गल अफवाहांे का यथोचित माध्यमों से खण्डन करते हुए आम जन-मानस को वास्तविक वस्तु-स्थिति से अविलम्ब अवगत कराया जाये। नगर मजिस्ट्रेट एवं संबंधित उपजिला मजिस्ट्रेट सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर जन मानस को अपने-अपने घरों से बाहर न निकलने हेतु जागरूक करते हुए प्रेरित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि संबंधित क्षेत्राधिकारीध्प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्षगण नगर मजिस्ट्रेट एवं सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेटों एवं उपरोक्त अधिकारियों के सम्पर्क में रहेंगे, स्थानीय कर्मचारियों से अभिसूचना संकलित कर संबंधित अधिकारियों को यथासमय अवगत करायेंगे, सम्बन्धित अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्रों मे उक्त अवसर पर शासन के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायेगें। किसी अप्रिय घटना की संभावना पाने पर तत्काल स्थिति को नियंत्रण में रखते हुये वस्तुस्थिति से दूरभाष पर जिला मैजिस्ट्रेट एवं अपर जिलाधिकारी को अवगत करायेंगे। यदि किसी विषम घटना की सूचना मिलती है तो पुष्टि होने पर जिलाधिकारी महोदय को भी अविलम्ब सूचित करेंगे। समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट डयूटी पर लगाये गये उपरिवर्णित अधिकारियों की अपने स्तर पर मीटिंग कर समुचित ब्रीफिंग करेंगे तथा यथा आवश्यकता अपने स्तर से तहसीलध्ब्लाक स्तरीय अन्य अधिकारियो को ड्यूटी पर लगायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारी, सीतापुर उक्त अवसर पर जिला चिकित्सालय एवं जनपद की समस्त सी०एच०सी0ध्पी०एच०सी० को एलर्ट स्थिति मे रखा जायेगा, चिकित्सकों एवं चिकित्सा स्टाफ की लिखित डियूटी लगायी जायेगी तथा आवश्यक दवाईयों सहित चिकित्सको की टीम एवं एम्बुलेंस तैयार रखी जायगी। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी सीतापुर उक्त अवसर पर संभावित अग्निकांड एवं अन्य दुर्घटना से निपटने हेतु अग्निशमन विभाग के अधिकारियोंध्कर्मचारियों एवं अग्निशमन उपकरणों को तैयारी की हालत मे रखेगे। प्र0अ0 नजारतध्नाजिर सदर, कलेक्ट्रेट उक्त अवसर पर डियूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट, हेतु मुख्यालय पर चालक सहित 5 वाहन उपलब्ध रखेंगे तथा यथा आवश्यकता संबंधित मजिस्ट्रेटों को उपलब्ध करायेगे। उन्होंने जनपद मे प्रत्येक दशा मे कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में शासन के निर्देशों एवं समय-समय पर जारी की जाने वाली एडवायजरी का कड़ाई से अनुपालन किये जाने के भी निर्देश दिये हैं।

कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए नई शुरुआत-नवीन कुमार
बिसवाँ-सीतापुर(उ0प्र0 समाचार सेवा)। कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए एक नई शुरुआत की गई है । ड्रग कंट्रोलर के आदेशानुसार कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए प्रत्येक मेडिकल स्टोर के संचालकों से प्रतिदिन खांसी जुकाम बुखार से पीड़ित आने वाले रोगियों का ब्यौरा मांगा जाएगा। उपरोक्त निर्देश मेडिकल स्टोर संचालकों को वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नवीन कुमार ने दिए । औषधि निरीक्षक ने निर्देश दिया कि मेडिकल स्टोर पर आने वाले संदिग्ध मरीजों को चिन्हित करके उनके नाम पता और संपर्क स्थल जिला औषध कार्यालय को तत्काल प्रभाव से सूचित करें जिसका ब्यौरा प्रतिदिन शासन को प्रेषित किया जाएगा ।इस कार्य से कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीजों की पहचान आसानी से हो सकेगी तथा शासन को भी इस तरह के मरीजों को चिन्हित करने में आसानी मिलेगी । प्रत्येक मेडिकल स्टोर संचालक को संदिग्ध मरीज को चिन्हित कर विभाग को सूचना देना आवश्यक है।

 

 
»
Lord Budha  
»
 About Us  
»
U.P.Police  
»
Tour & Travels  
»
Relationship  
 
»
Rural  
»
 News Inbox  
»
Photo Gallery  
»
Video  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
 Find Job  
»
Our Team  
»
Links  
»
Sitemap  
 
»
Blogs & Blogers  
»
 Press,Media  
»
Facebook Activities  
»
Art & Culture  

»

Sitemap  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET

 

Send mail to upsamacharseva@gmail.com with questions or comments about this web site.
Copyright © 2019 U.P WEB NEWS
Last modified: 05/21/20